Credit Cards

Market outlook : बाजार में लगातार 6वें दिन गिरावट, जानिए 27 अक्टूबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Market today : जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर का कहना है कि अब तक आए दूसरी तिमाही के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं। विकसित देशों की स्थिति भी कुछ ऐसी ही है। बढ़ते जियोपोलिटिकल तनाव और ऊंची ब्याज दरों के कारण मंदी का डर बढ़ता जा रहा है। इसके चलते कंपनियों की अर्निंग और वैल्यूशन के डाउनग्रेड होने का खतरा बढ़ गया है

अपडेटेड Oct 26, 2023 पर 11:00 PM
Story continues below Advertisement
Stock Market : एलकेपी सिक्योरिटीज के कुणाल शाह का कहना है कि बैंक निफ्टी में आज भारी बिकवाली जारी रही। जिसके चलते इसमें 1.29 फीसदी की गिरावट आई। बैंक निफ्टी वर्तमान में अपने 200-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज से नीचे 43264 पर कारोबार कर रहा है

Market outlook : सेंसेक्स-निफ्टी में आज 26 अक्टूबर को 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। सेंसेक्स-निफ्टी लगातार 6वें दिन लाल निशान में बंद हुए हैं। कारोबारी सत्र के अंत में, सेंसेक्स 900.91 अंक या 1.41 फीसदी गिरकर 63148.15 पर और निफ्टी 264.90 अंक या 1.39 फीसदी टूटकर 18857.30 पर बंद हुआ है। लगभग 1211 शेयरों में तेजी आई हैं। जबकि 1943 शेयरों में गिरावट आई है। वहीं, 101 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिग्गजों की तरह ही आज छोटे-मझोले शेयर भी दबाव में रहे हैं। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी गिरावट लेकर बंद हुए हैं। पावर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स आज लाल निशान में कारोबार करते दिखे।

निफ्टी के सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में एमएंडएम, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, यूपीएल और बजाज फिनसर्व के नाम शामिल हैं, जबकि बढ़त वाले शेयरों में एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, अदानी पोर्ट्स, इंडसइंड बैंक और आईटीसी शामिल हैं।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर का कहना है कि अब तक आए दूसरी तिमाही के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं। विकसित देशों की स्थिति भी कुछ ऐसी ही है। बढ़ते जियोपोलिटिकल तनाव और ऊंची ब्याज दरों के कारण मंदी का डर बढ़ता जा रहा है। इसके चलते कंपनियों की अर्निंग और वैल्यूशन के डाउनग्रेड होने का खतरा बढ़ गया है। इसके अलावा एक्पायरी के दिन की बिकवाली ने भी आज बाजार पर दबाव बनाया है।


27 अक्टूबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि बाजार आज तेजी से नीचे गिरा और लगभग 1.5 फीसदी टूट गया। निफ्टी 18800 पर स्थित अहम सपोर्ट पर पहुंच गया है। यह इसका लॉन्ग टर्म मूविंग (200 ईएमए) एवरेज भी है। हालिया गिरावट के बाद बाजार राहत की सांस लेता दिख सकता है। हालांकि तमाम सेक्टरों के दिग्गजों पर दबाव के कारण उछाल सीमित रह सकती है। ऐसे में उछाल पर बिकावाली की रणनीति इस्तेमाल करने की सलाह होगी। इसके साथ ही इंडेक्स हैवी वेट्स पर ही दांव लगाने की राय होगी।

प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि कारोबार के पहले ही घंटे में बाजार ने 19000 के मनोवैज्ञानिक सपोर्ट को तोड़ दिया। यहां से इसमें और गिरावट आई। निफ्टी ने दैनिक चार्ट में एक और बियरिश कैंडल बनाई गई है। ये बाजार पर मंदड़ियों के पूर्ण नियंत्रण का संकेत है। अब निफ्टी के लिए 18600-18660 पर अगला सपोर्ट दिख रहा है। जबकि 19000 का स्तर इसके लिए रजिस्टेंस के रूप में काम करेगा।

कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान का कहना है कि तकनीकी नजरिए से देखें तो डेली चार्ट पर बियरिश कैंडल और कमजोर इंट्राडे फॉर्मेशन मौजूदा स्तरों से और कमजोरी आने का संकेत दे रहे हैं। जब तक निफ्टी 19000 से नीचे कारोबार कर रहा है, तब तक कमजोरी बनी रहेगी। निफ्टी हमें 18800-18725 के स्तर तक गिरता दिख सकता है। दूसरी तरफ अगर निफ्टी 19000 के पार जाने में कामयाब रहता है तो इसमें 19100-19150 तक की तेजी देखने को मिल सकती है।

अगले 2-3 दिनों में बाजार में डेड कैट बाउंस की उम्मीद, पोजीशन शॉर्ट करने से बचें : रोहित श्रीवास्तव

एलकेपी सिक्योरिटीज के कुणाल शाह का कहना है कि बैंक निफ्टी में आज भारी बिकवाली जारी रही। जिसके चलते इसमें 1.29 फीसदी की गिरावट आई। बैंक निफ्टी वर्तमान में अपने 200-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (200ईएमए) से नीचे 43264 पर कारोबार कर रहा है। यह स्थिति मंदी का माहौल बने रहने का संकेत है। अब निफ्टी के लिए 42000 पर अगला सपोर्ट है। अगर ये सपोर्ट कायम नहीं रह पाता तो इसमें 41500-41200 तक की गिरावट मुमकिन है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।