Credit Cards

Market outlook : बाजार में लगातार सातवें दिन दिखी तेजी, जानिए 12 सितंबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Market outlook : जुलाई 2023 के बाद दूसरी कोशिश में निफ्टी आखिरकार 20000 के स्तर को छूने में कामयाब रहा। मिलेजुले ग्लोबल संकेतों और एफआईआई की बिकवाली के बावजूद घरेलू निवेशकों की मजबूत खरीदारी से निफ्टी को यह उपलब्धि हासिल करने में मदद मिली है। अंतरिक्ष और विदेशी कूटनीति में हाल ही में भारत को मिली सफलता ने स्टॉक मार्केट के भी पंख लगा दिए हैं

अपडेटेड Sep 11, 2023 पर 4:50 PM
Story continues below Advertisement
Market outlook : भारतीय बाजार में आज लगातार 7वें सत्र में बढ़त देखने को मिली। हालांकि ये बढ़त धीमी गति आई है। बाजार इस समय काफी ज्यादा ओवरबॉट दिख रहा है। ऐसे में अब सतर्क रहने की सलाह होगी

Market outlook : बेंचमार्क इंडेक्स में 11 सितंबर को लगातार सातवें सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा। निफ्टी आज रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 528.17 अंक या 0.79 फीसदी बढ़कर 67127.08 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 176.30 अंक या 0.89 फीसदी बढ़कर 19996.30 पर बंद हुआ था। मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बावजूद, बाजार आज मजबूती के साथ खुला और निफ्टी 19900 के आसपास घूमता रहा। दिन चढ़ने के साथ बढ़त बढ़ती गई। कारोबारी सत्र के अंतिम घंटे में निफ्टी 50 इंडेक्स नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया और 20000 के आंकड़े को भी पार कर गया।

अदानी पोर्ट्स, अदानी एंटरप्राइजेज, अपोलो हॉस्पिटल्स, एक्सिस बैंक और पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन निफ्टी के टॉप गेनर रहे, जबकि जियो फाइनेंशियल, कोल इंडिया, ओएनजीसी, बजाज फाइनेंस और एलएंडटी निफ्टी के टॉप लूजर रहे।

जुलाई के बाद दूसरी कोशिश में निफ्टी आखिरकार 20000 के पार


एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एमडी और सीईओ धीरज रेली का कहना है कि जुलाई 2023 के बाद दूसरी कोशिश में निफ्टी आखिरकार 20000 के स्तर को छूने में कामयाब रहा। मिलेजुले ग्लोबल संकेतों और एफआईआई की बिकवाली के बावजूद घरेलू निवेशकों की मजबूत खरीदारी से निफ्टी को यह उपलब्धि हासिल करने में मदद मिली है। अंतरिक्ष और विदेशी कूटनीति में हाल ही में भारत को मिली सफलता ने स्टॉक मार्केट के भी पंख लगा दिए हैं। ऐसे समय में जब ग्लोबल सेंटीमेंट खराब हैं भारतीय स्टॉक मार्केट नए हाई लगा रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि स्मॉलकैप और मिडकैप स्टॉक काफी तेजी से बढ़े हैं और कुछ मामलों में तो यह तेजी सही नहीं लग रही है। ऐसे में अपने पोर्टफोलियो की समीक्षा करें और कुछ मुनाफा बुक करें। इस मुनाफा वसूली से जुटाई नकदी निवेश के लिए अपने पास रखें।

सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद

पावर, ऑटो, बैंक और मेटल में 1-2 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ सभी सेक्टोरल इंडेक्स आज हरे निशान में बंद हुए, जबकि रियल्टी, हेल्थकेयर, एफएमसीजी और आईटी में 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी 1 फीसदी और 0.7 फीसदी की बढ़त के साथ 52-सप्ताह के नए हाई पर पहुंच गए।

12 सितंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान का कहना है कि ग्लोबल मैक्रो इकोनॉमिक स्थितियों में कमजोरी के बावजूद भारतीय इकोनॉमी की मजबूती ने निवेशकों का कॉन्फिडेंस बढ़ाया है। जिसके चलते बेंचमार्क निफ्टी 20000 से ऊपर जाता दिखा है। विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार बिकवाली, महंगाई, डॉलर में मजबूती, अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में बढ़ोतरी और ब्याज दर में बढ़त जैसी की चिंताओं के बावजूद भारतीय बाजार में आज लगातार 7वें सत्र में बढ़त देखने को मिली। हालांकि ये बढ़त धीमी गति आई है। बाजार इस समय काफी ज्यादा ओवरबॉट दिख रहा है। ऐसे में अब सतर्क रहने की सलाह होगी।

तकनीकी नजरिए से देखें तो शॉर्ट टर्म के नजरिए बेंचमार्क निफ्टी मजबूत स्थिति में है। डेली चार्ट पर इसने एक बुलिश कैंडलिस्टिक बनाया है और इंट्राडे चार्ट पर यह लगातार हायर हाई और हायर लो सीरीज बना रहा जो काफी हद तक पॉजिटिव है। ट्रेड फॉलो करने वाले ट्रेडर्स के लिए 19935 पर सपोर्ट दिख रहा है। जिसके ऊपर टिकने पर निफ्टी 20100-20175 तक जा सकता है। दूसरी ओर, 19935 के नीचे जाने पर गिरावट आ सकती है। फिर निफ्टी में 19850-19825 तक का करेक्शन देखने को मिल सकता है।

रेलीगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि बाजार ने आज नए हफ्ते की मजबूत शुरुआत की और मौजूदा ट्रेंड को जारी रखते हुए लगभग एक फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। निफ्टी आखिरकार 20000 के ऊपर बंद हुआ। अब बाजार में रिकॉर्ड ऊंचाई फिर से हासिल होने बाद मौजूदा स्तरों के आसपास कुछ कंसेलीडेशन देखने को मिल सकता है। लेकिन बाजार का ओवरऑल ट्रेंड पॉजिटिव बने रहने की संभावना है। अब यहां से आगे की तेजी में बैंकिंग शेयरों का अहम योगदान होगा। ट्रेडरों को इस समय स्टॉक चुनने में सावधानी बरतनी चाहिए, खासकर मिडकैप और स्मॉलकैप सेक्टर में।

कोटक महिंद्रा लाइफ के हेमंत कानावाला को कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स में दिख रहे हैं कमाई के मौके, जानिए और कहां है इनकी नजर

एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि निफ्टी पहली बार 20000 अंक को पार करते हुए ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गया है। बाजार पर तेजड़ियों की पकड़ कायम है। यह रैली पिछले हफ्ते के डाउनवर्ड चैनल से आए ब्रेकआउट के बाद आई है। अब जब तक निफ्टी 19900 के स्तर से ऊपर टिका रहेगा बाजार में तेजी बनी रहेगी।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।