Stock market : सितंबर एक्सपायरी पर बाजार की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई है। आज 26 सितंबर को सेंसेक्स-निफ्टी नए शिखर पर बंद हुए हैं। निफ्टी बैंक की भी रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई है। मिडकैप इंडेक्स निचले स्तर से सुधरकर बंद हुआ है। आज ऑटो, मेटल और FMCG शेयरों में खरीदारी रही। IT, बैंकिंग और तेल-गैस इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए हैं। करोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 666 अंक चढ़कर 85,836 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 212अंक चढ़कर 26,216 पर बंद हुआ है। जबकि निफ्टी बैंक 274 अंक चढ़कर 54,275 पर बंद हुआ है। मिडकैप 4 अंक चढ़कर 60,469 पर बंद हुआ है।
