Credit Cards

Market outlook : निफ्टी 20150 के नीचे हुआ बंद, जानिए 20 सितंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Market outlook : सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें पीएसयू बैंक इंडेक्स में 3.5 फीसदी, पावर इंडेक्स में 1 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 1 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स में 0.5 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। जबकि रियल्टी इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, बैंक, आईटी, फार्मा और मेटल इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है

अपडेटेड Sep 18, 2023 पर 9:33 PM
Story continues below Advertisement
Market outlook : हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, जियो फाइनेंशियल, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल और अदानी पोर्ट्स निफ्टी के टॉप लूजर रहे हैं। जबकि टाइटन कंपनी, एम एंड एम, बीपीसीएल, एचडीएफसी लाइफ और पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन निफ्टी के टॉप गेनर रहे हैं

Market outlook : 18 सितंबर को बाजार में कमजोरी देखने को मिली है। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में निफ्टी आज 20150 के नीचे बंद हुआ है। आज के कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 241.79 अंक या 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 67596.84 पर बंद हुआ है। जबकि निफ्टी 59 अंक या 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 20133.30 के स्तर पर बंद हुआ है। आज लगभग 1641 शेयर बढ़त लेकर बंद हुए हैं। जबकि 2005 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं। वहीं, 167 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, जियो फाइनेंशियल, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल और अदानी पोर्ट्स निफ्टी के टॉप लूजर रहे हैं। जबकि टाइटन कंपनी, एम एंड एम, बीपीसीएल, एचडीएफसी लाइफ और पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन निफ्टी के टॉप गेनर रहे हैं। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें पीएसयू बैंक इंडेक्स में 3.5 फीसदी, पावर इंडेक्स में 1 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 1 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स में 0.5 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। जबकि रियल्टी इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, बैंक, आईटी, फार्मा और मेटल इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

छोटे-मझोले शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली है। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी गिरे हैं। डॉलर के मुकाबले रुपए में भी कमजोरी देखने को मिली है। डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया शुक्रवार के 83.18 के बंद मुकाबले सोमवार को मामूली गिरावट के साथ 83.27 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ है।


20 सितंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

एलकेपी सिक्योरिटीज के कुणाल शाह का कहना है कि निफ्टी एक बड़े दायरे में कंसोलीडेट हो रहा है। इसमें ऊपरी स्तरों पर काफी कॉल राइटिंग देखने को मिली है। इससे पता चलता है कि बाजार में ट्रेडर्स सतर्क नजरिया अपना रहे हैं और किसी संभावित गिरावट से बचाव के लिए कॉल ऑप्शन बेच रहे हैं। आने वाली कारोबारी सत्रों में इंडेक्स में हमें साइडवेज़ रुझान जारी रहने की उम्मीद है। बाजार की नजर अमेरिकी फेडरल रिजर्व (यूएस फेड) की बैठक के नतीजों पर रहेगी। फेड के फैसले बाजार की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएंगे। निफ्टी के लिए 20100 पर सपोर्ट और 20200 पर रजिस्टेंस दिख रहा है। इस रेंज के किसी भी तरफ ब्रेक आने पर बाजार की दिशा साफ होगी।

बैंक निफ्टी पर कुणाल शाह ने कहा कि बैंक निफ्टी इंडेक्स में आज ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली देखने को मिली और ये 46300 के स्तर को पार करने के लिए संघर्ष करता दिखा। पीएसयू इंडेक्स ने आज जोरदार तेजी दिखाई। यह बेहतर प्रदर्शन शॉर्ट टर्म में जारी रहने की उम्मीद है। बैंक निफ्टी के लिए 45800- 45700 पर तत्काल सपोर्ट है। यह स्तर काफी अहम है। इसके नीचे जाने पर बैंक निफ्टी में और गिरावट आ सकती है। मुनाफावसूली के बावजूद, बैंक निफ्टी का ओलरऑल आउटलुक पॉजिटिव बना हुआ है। जब तक क्लोजिंग बेसिस पर ये सपोर्ट बना रहता है। तब तक निफ्टी में तेजी की संभावना कायम रहेगी।

F&O Manual : FOMC की मीटिंग के पहले ट्रेडर्स सतर्क, छोटे कारोबारी हफ्ते में बाजार के साइडवेज रहने की उम्मीद

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के दीपक जसानी का कहना है कि उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में 18 सितंबर के निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ है। कारोबार के अंत में निफ्टी 0.35 फीसदी या 69.8 अंक गिरकर 20122.55 पर बंद हुआ है। एनएसई पर वॉल्यूम भी आज कम रहा। स्मॉलकैप इंडेक्स निफ्टी की तुलना में ज्यादा टूटा है। निफ्टी ने आज एक छोटी सी रेंज बाउंड कैंडल बनाई है, लेकिन पिछले तीन दिनों में एक बेयरिश ट्राइस्टार डोजी बन गया है। अगर इसकी पुष्टि हो जाती है तो निफ्टी 20222 पर एक शॉर्ट टर्म टॉप बना सकता है। इसके बाद इसमें 19940 तक की छोटी गिरावट हो सकती है। वहीं, 19865 से नीचे जाने पर निफ्टी में बड़ी गिरावट आ सकती है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।