Market outlook : 23600 के नीचे बंद हुआ निफ्टी, जानिए 23 दिसंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Share markets: निफ्टी में सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में ट्रेंट,टेक महिंद्रा, एमएंडएम, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक शामिल रहे। जबकि डॉ रेड्डीज लैब्स, नेस्ले इंडिया, एचडीएफसी लाइफ, आईसीआईसीआई बैंक बढ़त पर बंद हुए हैं

अपडेटेड Dec 20, 2024 पर 4:35 PM
Story continues below Advertisement
Market Outlook : मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि फरवरी में भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति बैठक से पहले हल्की रिकवरी देखने को मिल सकती है। लेकिन बाजार का ओवरऑल नजरिया सतर्कता का है

Stock market: 20 दिसंबर को सभी सेक्टरों में आई बिकवाली के बीच भारतीय इक्विटी इंडेक्स कमजोर रुख के साथ बंद हुए और निफ्टी 23,600 से नीचे फिसल गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 1,176.46 अंक या 1.49 फीसदी की गिरावट के साथ 78,041.59 पर और निफ्टी 364.2 अंक या 1.52 फीसदी की गिरावट के साथ 23,587.50 पर बंद हुआ आज। लगभग 963 शेयरों में तेजी आई, 2859 शेयरों में गिरावट आई और 95 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

निफ्टी में सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में ट्रेंट,टेक महिंद्रा, एमएंडएम, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक शामिल रहे। जबकि डॉ रेड्डीज लैब्स, नेस्ले इंडिया, एचडीएफसी लाइफ, आईसीआईसीआई बैंक बढ़त पर बंद हुए हैं। आज सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। रियल्टी इंडेक्स में 4 फीसदी की गिरावट आई, ऑटो, आईटी, कैपिटल गुड्स, मेटल, टेलीकॉम, पीएसयू बैंक में 2-2 फीसदी की गिरावट आई। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सों में 2 फीसदी से अधिक की गिरावट आई।

Market This Week: साप्ताहिक आधार पर देखें तो बाजार में आज 20 दिसंबर को 2 साल की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट दर्ज की गई है। इस हफ़्ते निफ्टी बैंक में 5 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स में लगभग 4 फीसदी की गिरावट आई है। इस हफ़्ते बीएसई में लिस्टेड कंपनियों ने 19 लाख करोड़ रुपये का मार्केट कैप खो दिया है। फार्मा को छोड़कर सभी सेक्टोर इंडेक्सों में गिरावट आई है। पीएसयू बैंक,पीएसयू और मेटल में सबसे ज़्यादा गिरावट वाले सेक्टर रहे हैं। इनमें 6 फीसदी की गिरावट आई है।


जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वीके विजयकुमार का कहना है कि 10 ईयर यूएस बॉन्ड यील्ड के 4.52 फीसदी पर रहने और भारत में अर्निंग्स में सुस्त ग्रोथ के कारण एफआईआई के पास फिलहाल यहां निवेश करने के लिए कोई ठोस कारण नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि डॉलर के स्थिर होने के बाद एफआईआई वापस आ सकते हैं,लेकिन निकट अवधि में निवेश पर दबाव बना हुआ है।

फरवरी में भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति बैठक से पहले हल्की रिकवरी देखने को मिल सकती है। लेकिन बाजार का ओवरऑल नजरिया सतर्कता का है। वीके विजयकुमार ने आगे कहा कि मौजूदा गिरावट ने चुनिंदा लार्ज-कैप शेयरों,खास तौर पर बैंकिंग सेक्टर के शेयरों का वैल्यूएशन अच्छा बना दिया है। आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक में इस समय खरीदारी के अच्छे मौके दिख रहे हैं।

2025 Market outlook : HDFC सिक्टोरिटीज ने 2025 में निफ्टी के लिए दिया 26482 का टारगेट, ये शेयर करेंगे कमाल

हालांकि,उन्होंने निवेशकों को सावधानी से कदम उठाने की सलाह दी। एफएमसीजी सेक्टर,जो कभी डिफेंसिव सेक्टर माना जाता था, खपत में लगातार बनी मंदी के बीच हाई वैल्यूएशन वाले जोन में चला गया है। उन्होंने कहा कि निवेशकों को इस समय वेट एंड वॉच मोड में रहना चाहिए। ऐसे हाई क्वालिटी शेयरों पर फोकस करें जिनके भाव सही लग रहे हों।

इसी तरह,डीएसपी म्यूचुअल फंड में इक्विटीज के हेड विनीत साम्ब्रे ने भी सीएनबीसी टीवी18 से कहा कि बाजार के लेवल बहुत ऊंचे हैं। अधिकांश सेक्टरों में सेफ्टी मार्जिन बहुत ज्यादा नहीं है। ऐसे में हमें सतर्क बने रहने की जरूरत है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।