Market trend : 16 दिसंबर को भारतीय इक्विटी इंडेक्स नकारात्मक नोट पर बंद हुए और निफ्टी 24,700 से नीचे चला गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 384.55 अंक या 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 81,748.57 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 100.05 अंक या 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 24,668.25 पर बंद हुआ है। आज लगभग 2220 शेयरों में तेजी आई, 1748 शेयरों में गिरावट आई और 94 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
टाइटन कंपनी, टीसीएस, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, अडानी पोर्ट्स और बीपीसीएल निफ्टी के टॉप लूजरों में शामिल रहे। जबकि डॉ रेड्डीज लैब्स, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड और एचडीएफसी लाइफ में बढ़त दर्ज की गई। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सों में 0.5-0.5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। सेक्टरों में, रियल्टी इंडेक्स में 3 फीसदी, मीडिया इंडेक्स में 1.5 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त हुई, जबकि आईटी, मेटल, तेल और गैस में 0.5-1 फीसदी की गिरावट आई।
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि भारतीय शेयर बाजारों ने इस सप्ताह की शुरुआत सुस्ती के साथ की और चुनिंदा हैवीवेट में करेक्शन के कारण इंडेक्स नीचे फिसल गया। हालांकि, निचले स्तरों से कुछ रिकवरी आई जिससे बाद भी निफ्टी 100.05 अंकों की गिरावट के साथ 24,668.25 पर बंद हुआ। सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो रियल्टी 3 फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ सबसे अधिक फायदा में रहा, उसके बाद मीडिया का नबंर रहा जबकि मेटल सबसे अधिक खराब प्रदर्शन करने वाला इंडेक्स रहा। आज आईटी सेक्टर में शानदार तेजी के बाद मुनाफावसूली का दौर देखने को मिला।
बाजार की दिलचस्पी ब्रॉडर मार्केट में बनी रही क्योंकि मिड और स्मॉलकैप में 0.60 फीसदी से अधिक की तेजी आई और इन्होंने बेंचमार्क इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया। इंडेक्स की ट्रेडिंग रेंज 300 अंक यानी 24,500-24,800 तक बढ़ गई है और बाजार की दिशा साफ होने के लिए इस रेंज के किसी भी तरफ ब्रेकआउट आना जरूरी है।
मिरे एसेट शेयरखान में तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी सपाट स्तर पर खुला और उसके बाद पूरे दिन निगेटिव रुझान के साथ कारोबार करते हुए 100 अंक नीचे लाल निशान में बंद हुआ। डेली चार्ट पर पिछले सत्र में तेज उछाल के बाद निफ्टी एक सीमित दायरे में ही स्थिर हो गया है। ऐसा लगता कि यह ओवरऑल तेजी के माहौल में एक संक्षिप्त विराम है।
ऊपर की ओर निफ्टी का शॉर्ट टर्म टारगेट 25125 पर नजर आ रहा। जबकि इसके लिए बड़ा सपोर्ट 24550 - 24500 पर दिख रहा है। सपोर्ट जोन की ओर गिरावट को खरीदारी के अवसर के रूप में इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।