Get App

Market outlook: निफ्टी 18300 के ऊपर हुआ बंद, जानिए 23 मई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Market outlook:जियोजीत फाइनेंशियल के विनोद नायर का कहना है कि अमेरिकी ऋण सीमा पर चल रही बातचीत में संभावित प्रगति की उम्मीद में घरेलू बाजार में आज तेजी आई। चौथी तिमाही के कमजोर प्रदर्शन के बावजूद सस्ते में मिल रहे शेयरो और दबी मांग (पेंट अप डिमांड) के कारण आईटी शेयरों में उछाल आया। बुधवार को यूएस एफओएमसी मिनट्स के जारी होने से पहले निवेशक सतर्क दिख रहे हैं। क्योंकि ये मिनट्स रेट हाइक पर विराम लगेगी की नहीं इस पर कुछ संकेत दे सकते हैं

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड May 22, 2023 पर 9:27 PM
Market outlook: निफ्टी 18300 के ऊपर हुआ बंद, जानिए 23 मई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
बाजार ने पिछले हफ्ते सुस्ताने के बाद फिर से तेजी पकड़ ली है। यूएस फेड की सकारात्मक टिप्पणी, एफआईआई की लगातार खरीदारी और इंडेक्स हैवीवेट के अच्छे नतीजों ने सेंटीमेंट को सपोर्ट किया है

Stock markets: 22 मई को बाजार बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा है। मेटल, आईटी और फार्मा में आई खरीदारी के दम पर निफ्टी 18300 के ऊपर बंद हुआ है। निफ्टी पर अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स, डिविस लेबोरेटरीज, अपोलो हॉस्पिटल्स और टेक महिंद्रा टॉप गेनर रहे हैं। जबकि नेस्ले इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, आयशर मोटर्स, एक्सिस बैंक और टाटा मोटर्स निफ्टी के टॉप लूजर रहे हैं। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो मेटल इंडेक्स 3 फीसदी और आईटी इंडेक्स 2 फीसदी चढ़े हैं। जबकि कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस और हेल्थकेयर इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी रही है। दिग्गजों की तरह ही छोटे-मझोले शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.7 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.4 फीसदी की तेजी रही है।

उधर डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया आज कमजोर हुआ है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 16 पैसे की गिरावट के साथ 82.82 प्रति डॉलर पर बंद हुआ है। वहीं, शुक्रवार को ये 82.66 के स्तर पर बंद हुआ था।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर का कहना है कि अमेरिकी ऋण सीमा पर चल रही बातचीत में संभावित प्रगति की उम्मीद में घरेलू बाजार में आज तेजी आई। चौथी तिमाही के कमजोर प्रदर्शन के बावजूद सस्ते में मिल रहे शेयरो और दबी मांग (पेंट अप डिमांड) के कारण आईटी शेयरों में उछाल आया। बुधवार को यूएस एफओएमसी मिनट्स के जारी होने से पहले निवेशक सतर्क दिख रहे हैं। क्योंकि ये मिनट्स रेट हाइक पर विराम लगेगी की नहीं इस पर कुछ संकेत दे सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें