Stock markets: 22 मई को बाजार बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा है। मेटल, आईटी और फार्मा में आई खरीदारी के दम पर निफ्टी 18300 के ऊपर बंद हुआ है। निफ्टी पर अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स, डिविस लेबोरेटरीज, अपोलो हॉस्पिटल्स और टेक महिंद्रा टॉप गेनर रहे हैं। जबकि नेस्ले इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, आयशर मोटर्स, एक्सिस बैंक और टाटा मोटर्स निफ्टी के टॉप लूजर रहे हैं। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो मेटल इंडेक्स 3 फीसदी और आईटी इंडेक्स 2 फीसदी चढ़े हैं। जबकि कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस और हेल्थकेयर इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी रही है। दिग्गजों की तरह ही छोटे-मझोले शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.7 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.4 फीसदी की तेजी रही है।