Market outlook : भारी उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में सेंसेक्स-निफ्टी आज 16 अगस्त को बढ़त के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी आज 19450 के ऊपर बंद हुआ है। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 137.50 अंक या 0.21 फीसदी बढ़कर 65539.42 पर बंद हुआ है। जबकि निफ्टी 30.50 अंक या 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 19465 के स्तर पर बंद हुआ। आज लगभग 1741 शेयरों में बढ़त देखने को मिली है। जबकि 1763 शेयर गिरे हैं। वहीं, 132 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। अल्ट्राटेक सीमेंट, अपोलो हॉस्पिटल्स, एनटीपीसी, इंफोसिस और टाटा मोटर्स निफ्टी के टॉप गेनर रहे हैं। जबकि टाटा स्टील, अदानी पोर्ट्स, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी लाइफ और भारती एयरटेल निफ्टी के टॉप लूजर रहे हैं।
बैंक और मेटल को छोड़कर सभी दूसरे सेक्टोरल इंडेक्स जैसे ऑटो, पावर, रियल्टी, आईटी, फार्मा और कैपिटल गुड्स 0.5-1 फीसदी की बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए हैं। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है।
17 अगस्त को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान का कहना है कि बाजार में आज भारी वौलैटिलिटी रही। लेकिन आईटी,रियल्टी और पावर शेयरों में खरीदारी के बीच कारोबारी सत्र के दूसरे हिस्से में बाजार में तेजी आई। हालांकि चीन में मांग में कमी से जुड़ी चिंताओं की वजह से मेटल में गिरावट आई। इसे बाजार के आगे की उम्मीदों के लेकर मायूसी देखने को मिल रही है।
रिकवरी के बावजूद घरेलू बाजार में नियर टर्म में काफी उथल-पुथल देखने को मिल सकती है। घरेलू और ग्लोबल दोनों अर्थव्यवस्थाओं में बढ़ती महंगाई के कारण ब्याज दरों में कटौती शुरू होने में देरी हो सकती है। इसके चलते ग्रोथ की दर धीमी पड़ सकती है। इस चिंता की वजह से बाजार में आगे अस्थिरता देखने को मिल सकती है।
तकनीकी नजरिए से देखें तो दैनिक चार्ट पर बुलिश कैंडल और इंट्राडे चार्ट पर हायर बॉटम फॉर्मेशन मौजूदा स्तरों से आगे और तेजी आने के संकेत दे रहा है। ट्रेंड फॉलो करने वाले ट्रेडरों के लिए 19400 का स्तर काफी अहम है। अगर निफ्टी इस लेवल से ऊपर जाने में कामयाब रहता है तो फिर इसमें 19550-19575 का स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं अगर निफ्टी 19400 के नीचे की तरफ जाता है तो फिर ये गिरावट 19350-19300 तक बढ़ सकती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।