Market outlook : 17 अगस्त के बेंचमार्क इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए हैं। सरकारी बैंकों को छोड़कर लगभग सभी सेक्टरों में आई बिकवाली के चलते निफ्टी आज 19400 के नीचे फिसल गया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 388.40 अंक या 0.59 फीसदी गिरकर 65151.02 पर और निफ्टी 99.70 अंक या 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 19365.30 के स्तर पर बंद हुआ है। आज लगभग 1777 शेयर बढ़े हैं। वहीं, 1696 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। जबकि 152 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आईटीसी, एलटीआईमाइंडट्री, डिविस लैब, पावर ग्रिड और रिलायंस इंडस्ट्रीज आज निफ्टी के टॉप लूजर रहे हैं। जबकि अदानी पोर्ट्स, टाइटन कंपनी, अदानी एंटरप्राइजेज, बजाज ऑटो और एसबीआई निफ्टी के टॉप गेनर रहे हैं।
पीएसयू बैंक को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद
पीएसयू बैंक को छोड़कर दूसरे सभी सेक्टोरल इंडेक्स जैसे तेल एवं गैस,पावर, एफएमसीजी और आईटी 0.4-0.8 फीसदी की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए हैं। हालांकि छोटे-मझोले शेयरों ने आज भी दिग्गजों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स आज मामूली बढ़त के साथ बंद हुए हैं।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर का कहना है कि कमजोर ग्लोबल संकेतों के बढ़ते असर ने आज घरेलू बाजार को संभलने का मौका नहीं दिया। जिसके चलते बाजार पर लगातार बिकवाली का दबाव बना हुआ है। फेड मिनट्स की रिलीज़ से अमेरिका में ब्याज दरों में और बढ़ोतरी के संकेत में मिले हैं। इससे बाजार का मूड खराब हो गया है। इस बीच डॉलर इंडेक्स 103.5 के पार चला गया है। इसके चलते भारतीय रुपये में गिरावट देखने को मिली है। हालांकि आरबीआई के हस्तक्षेप की संभावना ने रुपए के कुछ सपोर्ट दिया। इसके अलावा, अमेरिकी बांड यील्ड में बढ़त से भारतीय बाजार में विदेशी निवेश धीमा पड़ने की उम्मीद है। इससे बाजार पर दबाव देखने को मिल रहा है।
शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी में आज कमजोरी देखने को मिली है। निफ्टी आज कमजोरी के साथ खुला और पूरे दिन दबाव में रहा। कारोबार के अंत में ये करीब 100 अंक टूटकर बंद हुआ। डेली चार्ट पिछले तीन कारोबारी सत्रों से निफ्टी 19250 - 19500 के दायरे में रहा है। अब नीचे की तरफ 19300-19400 पर इसके लिए सपोर्ट दिख रहा है। जबकि ऊपर की तरफ 19450-19500 पर रजिस्टेंस दिख रहा है। निफ्टी इसी सपोर्ट और रजिस्टेंस के बीच कंसोलीडेट हो रहा है।
डेली और ऑवरली मोमेंटम इंडीकेटर में एक निगेटिव क्रॉसओवर है जो बिकवाली संकेत है। कुल मिलाकर बाजार में ट्रेंड बदलने को संकेत नहीं है। ऐसे में शॉर्ट टर्म में बाजार में कमजोरी कायम रहने की उम्मीद दिख रही है। निफ्टी हमें नीचे की तरफ 19100 के स्तर पर जाता दिख सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।