Market outlook: मजबूत जीडीपी आंकड़े, मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई के 31 महीने के हाई पर पहुंचने और बेहतर ऑटो बिक्री आंकड़े जैसे पाॉजिटिव फैक्टर के बावजूद बाजार में आज लगातार दूसरे दिन कमजोरी देखने को मिली। निफ्टी 18500 के नीचे फिसल गया। कारोबार के अंत में आज 1 जून को सेंसेक्स 193.70 अंक या 0.31 की गिरावट के साथ 62428.54 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 46.60 अंक या 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 18487.80 पर बंद हुआ है। लगभग 2034 शेयरों में तेजी रही। वहीं, 1408 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। जबकि 120 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।