Market Outlook : 10 अगस्त के उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए हैं। वीकली एक्सपायरी वाले दिन बाजार में मुनाफावसूली जारी रही। जिसके चलते निफ्टी आज 19550 के नीचे बंद हुआ है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 307.63 अंक या 0.47 फीसदी गिरकर 65688.18 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 89.40 अंक या 0.46 फीसदी की कमजोरी के साथ 19543.10 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 339 अंक गिरकर 44542 पर बंद हुआ लगभग 1649 शेयर बढ़े हैं। 1851 शेयर गिरे हैं और 132 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ बंद हुए हैं। मिडकैप 29 अंक गिरकर 38008 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक के 12 में से 11 शेयरों में गिरावट रही है। वहीं, निफ्टी के 50 में से 32 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में गिरावट आई है।
एशियन पेंट्स, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और अपोलो हॉस्पिटल निफ्टी के टॉप लूजर रहे हैं। जबकि अदानी एंटरप्राइजेज, इंडसइंड बैंक, अदानी पोर्ट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील और ओएनजीसी निफ्टी के टॉप गेनर रहे हैं। मेटल और एनर्जी को छोड़कर सभी दूसरे सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। एफएमसीजी और पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। जबकि कैपिटल गुड्स, हेल्थ केयर और आईटी में 0.5 फीसदी की गिरावट आई है। उधर डॉलर के मुकाबले रुपया आज 11 पैसे मजबूत होकर 82.71 के स्तर पर बंद हुआ है।
11 अगस्त को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी आज सपाट रुख के साथ खुला। बाजार में आज काफी ज्यादा वोलैटिलिटी रही। कारोबार के अंत में निफ्टी 80 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। डेली चार्ट पर, हम देख सकते हैं कि निफ्टी को स्लोपिंग ट्रेंड लाइन पर प्रतिरोध का सामना करना पड़ा है। इसका 20-डे मूविंग एवरेज 19630 - 19670 के जोन में स्थित है। निफ्टी में आज फॉलो-थ्रू खरीदारी देखने को नहीं मिली और ये पिछले कारोबारी सत्र की रेंज 19645 -19467 में ही कारोबार करता दिखा। जब तक निफ्टी 19630 -19670 के नीचे बना रहेगा तब तक इसमें दबाव बने रहने की उम्मीद है।
डेली और ऑवर्ली टाइम फ्रेम पर बने मोमेंटम सेटअप भी अलग-अलग संकेत दे रहे हैं। जिसके चलते निफ्टी में शॉर्ट टर्म में कंसोलीडेशन कायम रहने की उम्मीद नजर आ रही है। कुल मिलाकर निफ्टी का ट्रेंड अभी भी निगेटिव है। ऐसे में उम्मीद है कि शॉर्ट टर्म में निफ्टी 19100 के स्तर पर जाता दिख सकता है।
बैंक निफ्टी में भी आज बिकवाली का दबाव देखने को मिला। डेली और ऑवर्ली मोमेंटम इंडीकेटर निगेटिव क्रॉसओवर दे रहे हैं। ये बिकवाली का दबाव बने रहने का संकेत है। बैंक निफ्टी आज 40-डे मूविंग एवरेज से नीचे बंद हुआ है ये भी कमजोरी का संकेत है। इस तरह देखें तो प्राइस और मोमेंटम दोनों ही इंडीकेटर अगले कुछ कारोबारी सत्रों में और गिरावट का संकेत दे रहे हैं। शॉर्ट टर्म में बैंक निफ्टी हमें 44000 की तरफ गिरता दिख सकता है।
रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि वीकली एक्सपायरी वाले दिन बाजार काफी वोलेटाइल रहे और लगभग 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। शुरुआती गिरावट के बाद, निफ्टी 19495-19625 के दायरे में घूमता रहा और अंत में 19543.10 के स्तर के आसपास बंद हुआ।
निफ्टी शॉर्ट-टर्म मूविंग एवरेज यानी 20 ईएमए को बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रहा है, जिसका मुख्य कारण बैंकिंग पैक का खराब प्रदर्शन है। इसके अलावा, इसे 19650 के आसपास फॉलिंग ट्रेंडलाइन की बाधा का भी सामना करना पड़ रहा है। इन सबके बीच, ग्लोबल संकेत अभी भी न्यूट्रल हैं। ग्लोबल मार्केट से कोई निगेटिव संकेत गिरावट को और बढ़ा सकता है। ऐसे में बाजार की दिशा के साफ होने का इंतजार करें और अपनी पोजीशन सीमित रखें। बहुत एग्रेसिव पोजीशन लेने से बचें।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।