Stock market : बिहार चुनाव रूझानों से बाजार में आज जोश रहा। सेंसेक्स, निफ्टी दिन के ऊपरी स्तर पर बंद हुए हैं। बाजार में निचले स्तर से शानदार रिकवरी दिखी। कारोबार के अंत में निफ्टी 31 प्वाइंट चढ़कर 25,910 पर बंद हुआ वहीं सेंसेक्स 84 प्वाइंट चढ़कर 84,563 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 136 प्वाइंट चढ़कर 58,518 पर बंद हुआ है। वहीं, मिडकैप 47 प्वाइंट चढ़कर 60,739 पर बंद हुआ है। रुपया आज 7 पैसे कमजोर होकर 88.74 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ है।
