Market Today : भारतीय शेयर बाजारों में सप्ताह की शुरुआत में भारी उथल-पुथल देखने को मिली है। ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (एचएमपीवी) के डर के कारण निवेशकों के सेंटीमेंट पर निगेटिव असर पड़ा है। आज 6 जनवरी को बेंचमार्क इंडेक्स में 1.5 फीसदी की गिरावट आई। दिन की सकारात्मक शुरुआत के बाद, शुरुआती घंटों में मुनाफावसूली के कारण बाजार में सारी बढ़त खत्म हो गई और जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया,बाजार में गिरावट बढ़ती गई । निफ्टी 23,600 से नीचे चला गया। इस दौरान सभी सेक्टरों में बिकवाली हुई। पीएसयू बैंक इंडेक्स अपने तिमाही कारोबारी प्रदर्शन के बाद लगभग 4 फीसदी नीचे आ गया।
कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 1,258.12 अंक या 1.59 फीसदी गिरकर 77,964.99 पर और निफ्टी 388.70 अंक या 1.62 फीसदी गिरकर 23,616.05 पर बंद हुआ। निफ्टी में सबसे ज्यादा नुकसान में रहने वाले शेयरों में टाटा स्टील,ट्रेंट,कोल इंडिया,एनटीपीसी और बीपीसीएल शामिल रहे। जबकि मुनाफे में रहने वाले शेयरों में अपोलो हॉस्पिटल,टाटा कंज्यूमर,टाइटन कंपनी,एचसीएल टेक्नोलॉजीज शामिल थे।
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि नए वायरस को लेकर नए सिरे से बनी आशंकाओं के कारण बाजार में गिरावट देखने को मिली। जिससे इंडेक्स में गिरावट आई। कारोबारी सत्र के दूसरे भाग में बिक्री का दबाव बढ़ गया। जिसके चलते 388.70 अंकों की तेज गिरावट के निफ्टी की क्लोजिंग 23,616.05 के स्तर पर हुई। आज सभी सेक्टर लाल निशान पर बंद हुए। पीएसयू बैंक और एनर्जी शेयरों में सबसे अधिक गिरावट आई। छोटे-मझोले शेयरों पर विशेष रूप से भारी असर पड़ा। इसके चलते मिड और स्मॉल-कैप शेयरों में काफी गिरावट आई। इन्होंने फ्रंटलाइन इंडेक्स से कमतर प्रदर्शन किया।
डेली चार्ट एक मजबूत बियरिश कैंडलस्टिक से संकेत मिलता है कि निफ्टी 23,260-23,460 के अपने पिछले सपोर्ट जोन की ओर बढ़ रहा है। ऊपर की ओर 23,900 पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है।
फिसडम के रिसर्च हेड नीरव करकेरा ने कहा कि भारत में एचएमपीवी वायरस के पहले मामले की पहचान हाल ही में हुई है। इसकी शुरुआत चल रहे फ्लू के मौसम के साथ हुई है,जिससे यह पता लगाना मुश्किल हो गया है कि यह बीमारी किस हद तक फैल सकती है। हालांकि,केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सांस संबंधी बीमारियों के किसी भी फैलाव को रोकने के लिए तैयारियों का आश्वासन दिया है। हमें इस स्थिति पर नजर रखनी होगी।
उन्होंने आगे कहा कि इस बात की उम्मीद है कि बाजार की ओर से कोई भी निगेटिव रिएक्शन भी केवल अचानक होने वाली प्रतिक्रिया तक ही सीमित रहेगी। वायरस फैलने की किसी भी दूसरी बड़ी घटना की पहचान या रिपोर्ट न होने की स्थिति में बाजार में सीमित गिरावट की उम्मीद की जा सकती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।