Morgan Stanley India Strategy : बाजार में भले ही हाल के दिनों में भारी गिरावट दिख रही हो लेकिन मॉर्गन स्टैनली को भारत पर पूरा भरोसा है। उसने इस साल के अंत तक सेंसेक्स के लिए 1 लाख का लक्ष्य दिया है। मॉर्गन स्टैनली ने भारतीय बाजार को लेकर एक पॉजिटिव रिपोर्ट पेश की है। इस दिग्गज ब्रोकरेज को फाइनेंशियल,टेक और इंड्रस्ट्रियल सेक्टर में मौके नजर आ रहे हैं। वहीं, यह एनर्जी और हेल्थकेयर पर अंडरवेट दिख रहा है। क्या है इस रिपोर्ट में और वो किन शेयरों और सेक्टर में दांव लगाने की सलाह दे रहा है,आइए देखते हैं।
मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि इस साल के अंत तक बेस केस में 93,000 का स्तर हासिल कर सकता है। वहीं, बुल केस में ये 1,05,000 का स्तर छू सकता है। जबकि बियर केस में ये 70,000 के आसपास रह सकता है।
मॉर्गन स्टैनली: भारत पर भरोसा क्यों?
मॉर्गन स्टैनली की राय है कि बेस केस सिनैरियो में भारत को फिस्कल कंसोलिडेशन,बढ़ते प्राइवेट इन्वेस्टमेंट और दमदार घरेलू ग्रोथ का फायदा मिलेगा। US में मंदी का खतरा नहीं है। ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद है। ऐसे में वित्त वर्ष 2027 तक सेंसेक्स की सालाना 17 फीसदी कमाई की संभावना दिख रही है। वहीं,बुल केस में ब्रेंट क्रूड के 70 डॉलर से नीचे रहने महंगाई में कमी,दरों में कटौती, FIIs फ्लो में सुधार, यूक्रेन-रूस जंग खत्म होने और रिफॉर्म के बड़े फैसले से वित्त वर्ष 2027 तक अर्निंग में सालाना 20 फीसदी बढ़त की उम्मीद दिख रही है।
मॉर्गन स्टैनली: भारत पर मंडराते खतरे
मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि भारतीय बाजारों के लिए 2025 में कुछ जोखिम भी हैं। बियर केस पिक्चर में क्रूड 110 डॉलर के पार जा सकता है। RBI की सख्ती बढ़ सकती है। ग्लोबल ग्रोथ में सुस्ती और US में मंदी आ सकती है। इस स्थिति में वित्त वर्ष 2024-26 सेंसेक्स अर्निंग में सालाना 15 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिल सकती है।
मॉर्गन स्टैनली: किसको 'हां' किसको 'ना'
मॉर्गन स्टैनली फाइनेंशियल, कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी, इंडस्ट्रियल और टेक्नोलॉजी शेयरों पर ओवरवेट है। वहीं,टेलीकॉम, कंज्यूमर स्टेपल्स स्टैपल्स, एनर्जी,हेल्थकेयर, युटिलिटी और मटीरियल्स पर अंडरवेट है।
मॉर्गन स्टैनली: इनमें दिखता है दम
मॉर्गन स्टैनली को 2025 में ब्रेनबीज़ सॉल्यूशंस, मारुति सुजुकी, ट्रेंट, आरआईएल, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई लाइफ, एचएएल, एलएंडटी, इंफोसिस और अल्ट्राटेक में कमाई के मौके दिख रहे हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।