Market outlook : सपाट बंद हुआ बाजार, जानिए 1 जनवरी का कैसी रह सकती है इसकी चाल

Market trend: बाजार में लगातार नौवें साल पॉजिटिव क्लोजिंग हुई है। निफ्टी और सेंसेक्स दोनों में लगभग 9 फीसदी और 8 फीसदी की बढ़त हुई। ये 2024 के मजबूत क्लोजिंग का संकेत है। इस साल छोटे-मझोले शेयरों का बोलबाला रहा। निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सों ने 20 फीसदी से अधिक की प्रभावशाली ग्रोथ देखने को मिली

अपडेटेड Dec 31, 2024 पर 4:23 PM
Story continues below Advertisement
Market cues :डेली चार्ट पर माइनर अपर और लोअर रेंज के साथ एक स्मॉल पॉजिटिव कैंडल बनी है। तकनीकी रूप से यह डाउनसाइड ब्रेकआउट के प्रयास के बाद तेजड़ियों द्वारा जवाबी हमले का संकेत है

Stock market : साल 2024 के आखिरी दिन बाजार में सुस्ती देखने को मिली है। 31 दिसबंर को सेंसेक्स 21.66 अंक या 0.03 फीसदी गिरकर 78,226.47 पर बंद हुआ है। जबकि निफ्टी 13.25 अंक या 0.06 फीसदी बढ़कर 23,658.15 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक 91 अंक गिरकर 50,860 पर बंद हुआ है। वहीं, मिडकैप 10 अंक चढ़कर 57,199 पर बंद हुआ है। आज सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी रही। वहीं, निफ्टी के 50 में से 26 शेयरों में तेजी देखने को मिली। जबकि निफ्टी बैंक के 12 में से 8 शेयरों में गिरावट रही। हालांकि आज मार्केट ब्रेड्थ पॉजिटिव रही। आज 2,120 शेयरों में तेजी रही। वहीं, 1,370 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। जबकि 64 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

2024 में कैसा रहा बाजार

बाजार में लगातार नौवें साल पॉजिटिव क्लोजिंग हुई है। निफ्टी और सेंसेक्स दोनों में लगभग 9 फीसदी और 8 फीसदी की बढ़त हुई। ये 2024 के मजबूत क्लोजिंग का संकेत है। इस साल छोटे-मझोले शेयरों का बोलबाला रहा। निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सों ने 20 फीसदी से अधिक की प्रभावशाली ग्रोथ देखने को मिली जो छोटे शेयरों के लचीलेपन और क्षमता का प्रमाण है।


फार्मा और रियल एस्टेट सेक्टर ने इस साल अच्छी बढ़त हासिल की। इनमें 39 फीसदी और 33 फीसदी की शानदार बढ़त दर्ज की गई। जबकि हेल्थकेयर ने 41 फीसदी की बढ़त के साथ टॉप पोजीशन बनाई। इसके विपरीत,निफ्टी मीडिया ने संघर्ष करता दिखा जिसमें लगभग 25 फीसदी की गिरावट आई। यह इस सेक्टर की मौजूदा चुनौतियों को उजागर करता है। निफ्टी बैंक इंडेक्स 5 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ बेंचमार्क से पीछे रहा। जबकि निफ्टी आईटी और निफ्टी ऑटो इंडेक्स आगे रहे। ये दोनों इंडेक्स 20 फीसदी से ज्यादा चढ़े।

अलग-अलग शेयरों की बात करें तो ट्रेंट,एमएंडएम और भारती एयरटेल निफ्टी 50 के चमकते सितारों के रूप में उभरे। जबकि एशियन पेंट्स और इंडसइंड बैंक को बड़ी गिरावट का सामना करना पड़ा। मिडकैप स्पेस में डिक्सन टेक्नोलॉजीज, बीएसई लिमिटेड,ओएफएसएस और आरवीएनएल बड़े विजेता के रूप में उभरे। जबकि वोडाफोन आइडिया, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक और बंधन बैंक को भारी गिरावट का सामना करना पड़ा।

IT sector in focus: आईटी सेक्टर में तेज गिरावट, जानिए इनकी आगे की चाल पर क्या कहती है JM फाइनेंशियल की रिपोर्ट

1 जनवरी को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि सोमवार को ऊपरी स्तरों से कमजोरी दिखाने के बाद निफ्टी ने मंगलवार को निचले स्तर से ऊपर की ओर रिकवरी दिखाई और दिन के अंत में 13 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। निगेटिव नोट के साथ खुलने के बाद कारोबारी सत्र के शुरुआती हिस्से में बाजार और भी कमजोर हो गया। बाद में इसने दिन के निचले स्तर 23460 से एक अच्छा इंट्राडे अपसाइड उछाल दिखाया और अंत में ऊपरी स्तर के पास बंद हुआ।

डेली चार्ट पर माइनर अपर और लोअर रेंज के साथ एक स्मॉल पॉजिटिव कैंडल बनी है। तकनीकी रूप से यह डाउनसाइड ब्रेकआउट के प्रयास के बाद तेजड़ियों द्वारा जवाबी हमले का संकेत है। 200-डे ईएमए का अहम स्तर फिर से सुर्खियों में है। सोमवार को इस मूविंग एवरेज से नीचे जाने के बाद,निफ्टी अगले सत्र में कोई मजबूत फॉलो-थ्रू कमजोरी दिखाने में विफल रहा और निचले स्तरों से ऊपर की ओर उछला। वीकली चार्ट पर एक छोटी रेड कैंडल बनी, जो पिछले हफ्ते की इसी तरह की ग्रीन कैंडल के बगल में स्थित है। ये बाजार में एक बड़े रेंज में घूमते रहने का संकेत है।

मंगलवार का उछाल बाजार में तेजी के एक और दौर का शुरुआती संकेत हो सकता है। मोटे तौर पर निफ्टी निकट भविष्य में 23500-24000 के दायरे में मंडराता दिख सकता है। 23500 के निचले स्तर से वापस उछाल के बाद आने वाले सप्ताह में 24000 के स्तर की ओर तेजी की उम्मीद की जा सकती है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 31, 2024 4:23 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।