Stock market : 24 अक्टूबर को सेंसेक्स और निफ्टी पूरे सत्र के दौरान सुस्त रहे और सपाट बंद हुए। एफएमसीजी और आईटी शेयरों ने निफ्टी को नीचे खींचा, वहीं फाइनेंशियल शेयरों ने कुछ सपोर्ट दिया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 16.82 अंक या 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 80,065.16 पर और निफ्टी 36.10 अंक या 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 24,399.40 पर बंद हुआ। आज लगभग 1,509 शेयर चढ़े, 2,256 गिरे, और 95 शेयर अपरिवर्तित रहे। कई प्रतिकूल परिस्थितियों ने बाजार के सेंटीमेंट को प्रभावित किया है। दूसरी तिमाही के निराशाजनक नतीजे,विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) द्वारा लगातार की जा रही बिकवाली, मध्य पूर्व में भू-राजनीतिक तनाव में बढ़त,अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती की गति पर अनिश्चितता, आसन्न अमेरिकी चुनाव और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में उछाल ने बाजार पर दबाव बनाया है।
25 अक्टूबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
शेयरखान बाय बीएनपी परिबास में तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी आज हल्के लाल निशान में खुला और दिन के अंत में 30 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। डेली चार्ट पर पिछले चार कारोबारी सत्रों से निफ्टी में गिरावट आ रही है। इसके चलते यह थोड़ा ओवरसोल्ड दिखाई दे रहा है। ऐसे में अब ये 24550 - 24600 की ओर वापसी कर सकता है। इसी रेंज में इसके ऑवरली मूविंग एवरेज स्थित हैं। उम्मीद है कि बिक्री का दबाव फिर से उभरेगा और इसलिए रजिस्टेंस जोन की ओर किसी भी वापसी को बिकवाली के अवसर के रूप में भुनाना चाहिए। शॉर्ट के नजरिए से नीचे की ओर 24200-24000 के जोन में सपोर्ट दिख रहा है।
बैंक निफ्टी में तीन दिनों की गिरावट के बाद वापसी देखने को मिली। हालांकि इसे 51800-51900 के आसपास रजिस्टेंस का सामना करना पड़ा और बिकवाली हुई। इसमें भी उछाल को बिक्री के अवसर के रूप में इस्तेमाल किया जाना चाहिए। नीचे की ओर बैंक निफ्टी के शॉर्ट टर्म में 50500 पर सपोर्ट दिख रहा है।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड निगेटिव बना हुआ है। लेकिन मौजूदा पैटर्न फॉर्मेशन यहां से या थोड़े निचले स्तरों से ऊपर की ओर उछाल की संभावना का संकेत दे रहा है। अगर निफ्टी 24600-24700 के स्तर से ऊपर जाकर मजबूती दिखाता है तो फिर इसमें और तेजी आएगी। हालांकि,24300 से नीचे की गिरावट निकट अवधि के लिए और ज्यादा कमजोरी को जन्म दे सकती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।