Get App

Market outlook : सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ बंद, जानिए 22 दिसंबर को कैसी रह सकती है इनकी चाल

Stock market today : सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए, जिसमें ऑटो, फार्मा, ऑयल एंड गैस, रियल्टी, टेलीकॉम, हेल्थकेयर में 0.5-1 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। ब्रॉडर इंडेक्स ने बेंचमार्क इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया। BSE मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स प्रत्येक में 1 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई

Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Dec 19, 2025 पर 4:09 PM
Market outlook : सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ बंद, जानिए 22 दिसंबर को कैसी रह सकती है इनकी चाल
Nifty trend : एसबीआई सिक्योरिटीज के हेड, टेक्निकल और डेरिवेटिव्स रिसर्च सुदीप शाह का कहना है कि आगे चलकर निफ्टी के लिए 26,050-26,100 के जोन में स्थित पिछला स्विंग हाई ज़ोन एक अहम रेजिस्टेंस का काम करेगा

Market trend : भारतीय इक्विटी इंडेक्स 19 दिसंबर को बढ़त के साथ बंद हुए हैं। Nifty 25,900 से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 447.55 अंक या 0.53 प्रतिशत बढ़कर 84,929.36 पर और निफ्टी 150.85 अंक या 0.58 प्रतिशत बढ़कर 25,966.40 पर बंद हुआ है। आज लगभग 2538 शेयरों में तेज़ी आई, 1326 शेयरों में गिरावट आई, और 127 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Nifty के सबसे बड़े गेनर श्रीराम फाइनेंस, मैक्स हेल्थकेयर, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, पावर ग्रिड कॉर्प और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स रहे। जबकि लूज़र में HCL टेक्नोलॉजीज, अदानी एंटरप्राइजेज, हिंडाल्को, JSW स्टील और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल रहे।

सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए, जिसमें ऑटो, फार्मा, ऑयल एंड गैस, रियल्टी, टेलीकॉम, हेल्थकेयर में 0.5-1 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। ब्रॉडर इंडेक्स ने बेंचमार्क इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया। BSE मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स प्रत्येक में 1 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

22 दिसंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें