Market trend : भारतीय इक्विटी इंडेक्स 19 दिसंबर को बढ़त के साथ बंद हुए हैं। Nifty 25,900 से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 447.55 अंक या 0.53 प्रतिशत बढ़कर 84,929.36 पर और निफ्टी 150.85 अंक या 0.58 प्रतिशत बढ़कर 25,966.40 पर बंद हुआ है। आज लगभग 2538 शेयरों में तेज़ी आई, 1326 शेयरों में गिरावट आई, और 127 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
