खराब ग्लोबल संकेतों ने बाजार का मूड बिगाड़ दिया है। सेंसेक्स-निफ्टी आज लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ बंद हुए हैं। बेंचमार्क इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा फिसलकर बंद हुए हैं। मिडैकप औऱ स्मॉलकैप नीचे से सुधरकर बंद हुए हैं। आज IT, बैंकिंग और मेटल शेयरों में बिकवाली रही। रियल्टी, PSE, FMCG शेयरों पर भी दबाव रहा। लेकिन फार्मा शेयरों में खरीदारी रही। ये इंडेक्स 1.5 फीसदी से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ है। सेंसेक्स 964 अंक गिरकर 79,218 पर बंद हुआ है। वही, निफ्टी 247 प्वाइंट गिरकर 23,952 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक 564 प्वाइंट गिरकर 51,576 पर बंद हुआ है।
