Stock market : 9 जनवरी को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सों में गिरावट आई और निफ्टी 23,550 से नीचे आ गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 528.28 अंक या 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 77,620.21 पर और निफ्टी 162.45 अंक या 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 23,526.50 पर बंद हुआ। आज लगभग 1175 शेयरों में तेजी आई, 2610 शेयरों में गिरावट आई और 109 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी पर श्रीराम फाइनेंस, ओएनजीसी, टाटा स्टील, कोल इंडिया, बीपीसीएल सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में शामिल रहे, जबकि एचयूएल, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, नेस्ले इंडिया, एमएंडएम और बजाज ऑटो बढ़ने वाले शेयरों में रहे।
