Get App

Market outlook: Sensex-Nifty गिरावट के साथ बंद, जानिए 10 जनवरी को कैसी रह सकती है इनकी चाल

Market today:एफएमसीजी को छोड़कर दूसरे सभी सूचकांक लाल निशान में बंद हुए। जिनमें कैपिटल गुड्स, आईटी,मेटल, तेल एवं गैस, पीएसयू बैंक, पावर और रियल्टी 1-2 फीसदी नीचे बंद हुए बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सों में 1-1 फीसदी की गिरावट आई

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 09, 2025 पर 4:22 PM
Market outlook: Sensex-Nifty गिरावट के साथ बंद, जानिए 10 जनवरी को कैसी रह सकती है इनकी चाल
Nifty trend: निफ्टी गुरुवार को 23,500 पर अपने अहम सपोर्ट से थोड़ा ऊपर बंद हुआ। इसने 200-डे ईएमए के नीचे एक बियरिश कैंडलस्टिक बनाई

Stock market : 9 जनवरी को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सों में गिरावट आई और निफ्टी 23,550 से नीचे आ गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 528.28 अंक या 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 77,620.21 पर और निफ्टी 162.45 अंक या 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 23,526.50 पर बंद हुआ। आज लगभग 1175 शेयरों में तेजी आई, 2610 शेयरों में गिरावट आई और 109 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी पर श्रीराम फाइनेंस, ओएनजीसी, टाटा स्टील, कोल इंडिया, बीपीसीएल सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में शामिल रहे, जबकि एचयूएल, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, नेस्ले इंडिया, एमएंडएम और बजाज ऑटो बढ़ने वाले शेयरों में रहे।

एफएमसीजी को छोड़कर दूसरे सभी सूचकांक लाल निशान में बंद हुए। जिनमें कैपिटल गुड्स, आईटी,मेटल, तेल एवं गैस, पीएसयू बैंक, पावर और रियल्टी 1-2 फीसदी नीचे बंद हुए बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सों में 1-1 फीसदी की गिरावट आई।

प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि बाजार के लिए यह कारोबारी सत्र मुश्किल भरा रहा। इंडेक्स में गिरावट जारी रही और यह पिछले सत्र के निचले स्तर पर पहुंच गया। आज निफ्टी 162.45 अंकों की गिरावट के साथ 23,526.50 के निगेटिव जोन में बंद हुआ। FMCG को छोड़कर लगभग सभी सेक्टर लाल निशान में बंद हुए। रियल्टी और एनर्जी सेक्टर का प्रदर्शन सबसे खराब रहा। ब्रॉडर मार्केट के प्रदर्शन पर नजर डालें तो मिडकैप इंडेक्स फ्रंटलाइन इंडेक्सों के ही नक्शेकदम पर रहे। जबकि स्मॉलकैप्स भी गिरकर बंद हुए।

डेली चार्ट पर नजर डालें तो निफ्टी वर्तमान में 23,500 के आसपास के अपने अहम सपोर्ट स्तर पर है। अगर यह सपोर्ट टूट जाता है तो फिर निफ्टी 23,260 के अगले सपोर्ट स्तर तक नीचे गिर सकता है,जो इसके पिछले स्विंग लो से मेल खाता है। दूसरी ओर फिर से अपट्रेंड शुरू करने के लिए निफ्टी को 23,800-23,900 रेंज से ऊपर जाने की जरूरत होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें