Credit Cards

मार्केट आउटलुक: बाजार बढ़त के साथ हुआ बंद, जानिए 17 जुलाई को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Market Outlook:अमेरिका में महंगाई पर नियंत्रण ने निवेशकों के बीच नई उम्मीद पैदा कर दी है। इस उम्मीद के चलते ही पहली तिमाही के कमजोर नतीजों के बावजूद भारतीय आईटी शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिली है। इसके अलावा एफआईआई की तरफ से लगातार हो रही खरीदारी और थोक महंगाई में लगातार तीसरे महीने हुई गिराटवट से भी बाजार को सपोर्ट मिला

अपडेटेड Jul 14, 2023 पर 10:51 PM
Story continues below Advertisement
तेजी के बने रहने के लिए निफ्टी को 19550 को ऊपर टिके रहना होगा। ग्लोबल बाजारों से मिल रहे अच्छे संकतों और सभी सेक्टरों में हो रही रोटेशनल बाइंग बाजार में आगे भी तेजी जारी रहने के संकेत दे रहे हैं। ऐसे में बाजार पर पॉजिटिव नजरिया कायम है

Market Outlook: 14 जुलाई को बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ है। बाजार में आई चौतरफा खरीदारी को बीच निफ्टी 19600 के करीब बंद हुआ है। टीसीएस, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एलटीआईमाइंडट्री और एचसीएल टेक्नोलॉजीज निफ्टी के टॉप गेनर रहे हैं। जबकि एचडीएफसी लाइफ, एमएंडएम, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, टाइटन कंपनी और डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज निफ्टी के टॉप लूजर रहे हैं। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी 1-1 फीसदी का इजाफा हुआ है। सभी सेक्टोरल इंडेक्स आज हरे निशान में बंद हुए हैं। आईटी इंडेक्स में 4 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है। जबकि मेटल और रियल्टी इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए हैं।

कारोबार के अंत में, सेंसेक्स 502.01 अंक या 0.77 फीसदी की बढ़त के साथ 66060.90 के स्तर पर बंद हुआ है। जबकि निफ्टी 150.70 अंक या 0.78 फीसदी की बढ़त के साथ 19564.50 पर बंद हुआ है। आज लगभग 2158 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं, 1161 शेयर गिरे हैं। जबकि 142 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर का कहना है कि अमेरिका में महंगाई पर नियंत्रण ने निवेशकों के बीच नई उम्मीद पैदा कर दी है। बाजार अब ये मान के चल रहा है कि अमेरिका में 25 बेसिस प्वाइंट की सिर्फ एक बढ़ोतरी और होगी। इस उम्मीद के चलते ही पहली तिमाही के कमजोर नतीजों के बावजूद भारतीय आईटी शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिली है। इसके अलावा एफआईआई की तरफ से लगातार हो रही खरीदारी और थोक महंगाई में लगातार तीसरे महीने हुई गिरावट से भी बाजार को सपोर्ट मिला है।


19450 का स्तर ट्रेंड डिसाइडर लेवल

कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले का कहना है कि अमेरिका में महंगाई घटने से यूएस फेड की तरफ से दरों में बढ़ोतरी थमने की उम्मीद बढ़ गई है। आईटी कंपनियों के उम्मीद से बेहतर नतीजों ने भी मार्केट को सपोर्ट दिया है। जिसके चलते सेंसेक्स आज 66000 के पार बंद हुआ है। एफआईआई की तरफ से हो रही खरीद ने भी मार्केट को बूस्ट दिया है। जिसके चलते निफ्टी ने इंट्राडे चार्ट पर ब्रेकआउ देने के साथ डेली और वीकली चार्ट पर बुलिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया है। ये बाजार में मौजूदा स्तरों से और तेजी आने का संकेत है।

ट्रेंड फॉलो करने वाले ट्रेडरों के लिए 19450 का स्तर ट्रेंड डिसाइडर लेवल साबित होगा। अगर निफ्टी इस लेवल के ऊपर बना रहता है तो फिर इसमें 19800 तक तेजी देखने को मिल सकत है। वहीं, अगर ये 19450 के नीचे जाता है तो फिर इसमें 19400-19300 तक गिरावट देखने को मिल सकती है।

उधर बैंक निफ्टी के लिए 20 डे एसएमए (सिंपल मूविंग एवरेज) या 44500 का लेवल निर्णायक स्तर होगा। इसके ऊपर, इंडेक्स 45250-45600 के स्तर को फिर से हासिल कर सकता है। दूसरी तरफ 44500 के नीचे जाने पर बैंक निफ्टी 50-डे एसएमए या 44000 तक फिसल सकता है।

F&O Manual: निफ्टी को टेक हैवीवेट्स से मिल रहा सपोर्ट, ओवरबॉट जोन में होने के बावजूद बाजार पर तेजड़िए हावी

सभी सेक्टरों में क्वालिटी शेयरों की खोज पर करें फोकस

रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि हफ्ते ते आखिरी कारोबारी दिन बाजार अच्छी बढ़त लेकर बंद हुआ है। आज इसमें करीब 1 फीसदी की तेजी आई है। शुरुआती तेजी के बाद कारोबार सत्र के मध्य में निफ्टी में सुस्ती के साथ कारोबार हुआ लेकिन आखिरी आधे घंटे में आए तेज उछाल ने बाजार का रुख पूरी तरह से बदल दिया। नतीजतन, निफ्टी एक नई ऊंचाई यानी 19564.50 के स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में अधिकांश सेक्टर ऊंचे स्तर पर बंद हुए। सबसे ज्यादा तेजी आईटी पैक में रही। उसके बाद मेटल और रियल्टी पैक में भी अच्छी तेजी रही। छोटे-मझोले शेयर भी आज जोश में रहे।

बाजार आज मजबूती के साथ बंद हुआ है। लेकिन इस तेजी के बने रहने के लिए निफ्टी को 19550 को ऊपर टिके रहना होगा। ग्लोबल बाजारों से मिल रहे अच्छे संकतों और सभी सेक्टरों में हो रही रोटेशनल बाइंग बाजार में आगे भी तेजी जारी रहने के संकेत दे रहे हैं। ऐसे में बाजार पर पॉजिटिव नजरिया कायम है। ट्रेडर्स को सलाह होगी कि वे सभी सेक्टरों में क्वालिटी शेयरों की खोज पर फोकस करें।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।