Market outlook : सेंसेक्स-निफ्टी शानदार बढ़त के साथ बंद, जानिए 13 नवंबर को कैसी रह सकती है इनकी चाल

Market today : सेंसेक्स 595 प्वाइंट चढ़कर 84,467 पर बंद हुआ है। जबकि, निफ्टी बैंक 137 प्वाइंट चढ़कर 58,275 पर बंद हुआ है। मिडकैप 475 अंक चढ़कर 60,902 पर बंद हुआ है। निफ्टी के 50 में से 35 शेयरों में तेजी रही

अपडेटेड Nov 12, 2025 पर 4:37 PM
Story continues below Advertisement
Market news: आज के कारोबारी सत्र की शुरुआत में कुछ अनिश्चितताओं के बावजूद बाजार मजबूत उछाल के साथ 25,650 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा

Stock Market : बिहार एक्जिट पोल से बाजार में जोश देखने को मिला। आज सेंसेक्स-निफ्टी शानदार बढ़त के साथ बंद हुए हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी रही। IT, ऑटो, तेल-गैस शेयरों में भी खरीदारी रही। निफ्टी बैंक ऊपरी स्तर से फिसलकर बंद हुआ है। मिडकैप इंडेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई है। निफ्टी 181 अंक चढ़कर 25,876 पर बंद हुआ है। वहीं, सेंसेक्स 595 प्वाइंट चढ़कर 84,467 पर बंद हुआ है। जबकि, निफ्टी बैंक 137 प्वाइंट चढ़कर 58,275 पर बंद हुआ है। मिडकैप 475 अंक चढ़कर 60,902 पर बंद हुआ है। निफ्टी के 50 में से 35 शेयरों में तेजी रही। वहीं, सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में तेजी देखने को मिली है। जबकि, निफ्टी बैंक के 12 में से 7 शेयरों में तेजी रही। डॉलर के मुकाबले रुपया भी आज 6 पैसे कमजोर होकर 88.63 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ है।

एक्सपर्ट्स व्यू

रॉयटर्स ने कोटक प्राइवेट बैंकिंग को कोट करते हुए कहा है कि ट्रेड वार्ता से मिल रहे अच्छे संकेतों और बिहार के एग्ज़िट पोल में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की जीत के संकेत मिलने से बाज़ार का मूड बेहतर हुआ है। इससे नीतिगत निरंतरता बनी रहने और सरकार की स्थिरता कायम रहने की उम्मीदें मज़बूत हुई हैं।

उधर जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के वीके विजयकुमार का कहना है भारत-अमेरिका व्यापार समझौते के जल्द ही संपन्न होने और एग्ज़िट पोल में बिहार में एनडीए की निर्णायक जीत के संकेत मिलने की ख़बरों से बाज़ार का सेंटीमेंट बेहतर हु है। इससे तेज़ी तो बढ़ेगी, लेकिन यह बाज़ार में निर्णायक बढ़त और लगातार तेज़ी कायम रहने के लिए पर्याप्त नहीं है।

टेक्निकल व्यू


जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ मार्केट स्ट्रेटेजिस्ट आनंद जेम्स ने कहा कि आज के कारोबारी सत्र की शुरुआत में कुछ अनिश्चितताओं के बावजूद बाजार मजबूत उछाल के साथ 25,650 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। अब निफ्टी 25,850-25,980 के टारगेट की ओर बढ़ रहा है। हालांकि, 25,726 के आसपास कुछ रेजिस्टेंस की उम्मीद है। इस स्तर से ऊपर बने रहने में कामयाब न होने या 25,630 से नीचे गिरने पर बढ़त थम सकती है । नीचे की तरफ इसके लिए 25,200 और 25,088 पर अहम सपोर्ट हैं।

एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि निफ्टी में तेजी जारी है और गैप-अप ओपनिंग के बाद यह मज़बूत दिख रहा है। डेली चार्ट पर, फॉलिग चैनल ब्रेकआउट के बाद इंडेक्स में लगातार तेज़ी देखने को मिल रही है। इसके अलावा, निफ्टी 21EMA से ऊपर चला गया है, जो मौजूदा तेजी कायम रहने के संकेत दे रहा है। शॉर्ट टर्म में सेंटीमेंट पॉजिटिव बना रह सकता है। ऐसे में निफ्टी 26,000 तक पहुंच सकता है। निचे की तरफ इसके लिए 25,700 पर तत्काल सपोर्ट है।

Trading plan : बाजार में लॉन्ग रहें और अगली गिरावट में एंट्री करें, नवंबर में ही Nifty लगा सकता है ऑल टाइम हाई

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।