13 सितंबर को भारतीय इक्विटी सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी हल्की कमजोरी के साथ 25,350 के नीचे बंद हुआ हुआ। विप्रो, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील और इंडसइंड बैंक, निफ्टी के टॉप गेनर रहे। जबकि आईटीसी, अदानी पोर्ट्स, एचडीएफसी लाइफ, टाटा कंज्यूमर और एसबीआई लाइफ निफ्टी के टॉप लूजर रहे। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी की तेजी रही, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।