Stock market : बाजार में दिन के निचले स्तर से अच्छी रिकवरी हुई है। सेंसेक्स-निफ्टी निचले स्तर से सुधरकर बंद हुए हैं। बैंक निफ्टी में नीचे से शानदार रिकवरी आई है। डिफेंस शेयरों में तेजी का रुख कायम है। FMCG, तेल-गैस और IT शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। ऑटो और फार्मा में भी बिकवाली का दबाव रहा है। निफ्टी 204 अंक गिरकर 24,610 पर बंद हुआ है। वहीं, सेंसेक्स 645 अंक गिरकर 80,952 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक 134 अंक गिरकर 54,941 पर बंद हुआ है। मिडकैप इंडेक्स 295 अंक गिरकर 56,325 पर बंद हुआ है। निफ्टी के 50 में से 41 शेयरों में गिरावट रही। वहीं, सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी बैंक के 12 में से 9 शेयरों में गिरावट रही। डॉलर के मुकाबले रुपया भी आज 36 पैसे कमजोर होकर 86 रुपए प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ है।
