Get App

Market Outlook : मजबूत बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 13 मई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Stock market : सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। रियल्टी, पॉवर, आईटी और एनर्जी 4-6 फीसदी तक बढ़े हैं। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 3.8 प्रतिशत तथा स्मॉलकैप सूचकांक में 4 प्रतिशत की बढ़त हुई है। निफ्टी में सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों में इंफोसिस, अडानी एंटरप्राइजेज, श्रीराम फाइनेंस, ट्रेंट, एचसीएल टेक्नोलॉजीज शामिल रहे

Sudhanshu Dubeyअपडेटेड May 12, 2025 पर 4:16 PM
Market Outlook : मजबूत बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 13 मई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
Market cues : एक्सपर्ट्स की राय है कि अगर घरेलू मैक्रो इकोनॉमिक स्थितियां और फंडमेंटल्स मजबूत रहते हैं तो बाजार में नई तेजी देखने को मिल सकती है। बाजार को वोलैटिलिटी कम होने और ग्लोबल ,संकेतों के अच्छे होने का भी फायदा मिलेगा

Market today : भारतीय इक्विटी इंडेक्स 12 मई को मजबूत रुख के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी 24,900 से ऊपर पहुंच गया है। कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 2,975.43 अंक या 3.74 प्रतिशत बढ़कर 82,429.90 पर और निफ्टी 916.70 अंक या 3.82 प्रतिशत बढ़कर 24,924.70 पर पहुंच गया। लगभग 3375 शेयरों में बढ़त हुई, 585 शेयरों में गिरावट आई तथा 127 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। रियल्टी, पॉवर, आईटी और एनर्जी 4-6 फीसदी तक बढ़े हैं। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 3.8 प्रतिशत तथा स्मॉलकैप सूचकांक में 4 प्रतिशत की बढ़त हुई है।

निफ्टी में सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों में इंफोसिस, अडानी एंटरप्राइजेज, श्रीराम फाइनेंस, ट्रेंट, एचसीएल टेक्नोलॉजीज शामिल रहे। जबकि सबसे ज्यादा नुकसान उठाने वाले शेयरों में सन फार्मा और इंडसइंड बैंक शामिल रहे।

VSRK कैपिटल के निदेशक स्वप्निल अग्रवाल का कहना है मौजूदा उछाल भू-राजनीतिक तनाव में कमी और ग्लोबल ट्रेंड की संभावनाओं में सुधार के कारण आया है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि भारत-पाकिस्तान युद्ध विराम, अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार के तनाव में नरमी और पूर्वी यूरोप में तनाव में कमी ने मिलकर बाजार को राहत दी है। अगर घरेलू मैक्रो इकोनॉमिक स्थितियां और फंडमेंटल्स मजबूत रहते हैं तो बाजार में नई तेजी देखने को मिल सकती है। बाजार को वोलैटिलिटी कम होने और ग्लोबल ,संकेतों के अच्छे होने का भी फायदा मिलेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें