Get App

Market Outlook: बाजार में अगले एक महीने रह सकती है जोरदार उठापटक, इंडेक्स पर आज ये 2 लेवल होंगे अहम

अनुज सिंघल ने कहा कि पहला सपोर्ट 23,550-23,600 (कल का निचला स्तर) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 23,450-23,500 (ऑप्शन डाटा) पर है। पहला रजिस्टेंस 23,850-23,950 (ऑप्शन जोन, 200 DMA) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 24,000-24,100 (Psychological) पर है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 02, 2025 पर 9:03 AM
Market Outlook: बाजार में अगले एक महीने रह सकती है जोरदार उठापटक,  इंडेक्स पर आज ये 2 लेवल होंगे अहम
3 दिनों से बैंक निफ्टी 200 DMA को बचा रहा है। आज HDFC बैंक और ICICI बैंक पर नजर रखें। खास तौर से ICICI बैंक काफी कमजोर हो रहा है।

बाजार के आगे के चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि आज से बाजार का असली टेस्ट शुरू होगा। आज से FIIs के वॉल्यूम सामान्य होने शुरू होंगे। कल FIIs के वॉल्यूम सामान्य से सिर्फ 10% रहे। कल बाजार ने काफी अहम लेवल को बचाया। निफ्टी 2 दिन से 23,500 के आसपास निचला स्तर बना रहा है। बैंक निफ्टी 3 दिनों से 200 DMA पर लो बना रहा है। FIIs के शॉर्ट अब all-time highs पर हैं। FIIs के शॉर्ट अब all-time highs पर हैं। पिछली बार FIIs की इतने शॉर्ट जून की शुरुआत में थे। अगर बाजार को कोई ट्रिगर मिला तो कवरिंग बड़ी होगी। लेकिन बड़ा सवाल यही है कि ट्रिगर आएगा कहां से?ट्रिगर नतीजों से या तो बजट से मिलेगा ।

निफ्टी: हर दिन नई सोच

अनुज सिंघल ने कहा कि बहुत दूर की अभी मत सोचिए। ये बाजार हर दिन एक नई सोच के साथ उतरने का है। हर दिन बल्कि हर घंटे का रिस्क-रिवॉर्ड देखकर ट्रेड करें। अच्छे शेयरों में और खरीदारी के लिए निवेशकों को शानदार मौका मिल रहा है। अगर volatility से डर लगता है तो ये बाजार आपके लिए नहीं है। बाजार में अगले एक महीने जोरदार उठापटक रह सकती है। निफ्टी में ध्यान रखने वाले दो अहम स्तर 23,460 और 23,250 पर है। 23,460 दिसंबर और 23,250 नवंबर का निचला स्तर था। एक उम्मीद ये रहेगी की निफ्टी 23,250 नहीं तोड़ेगा। अगर 23,250 टूटा तो काफी bearish हो जाएगा । ऊपर की तरफ 2 लेवल काफी अहम हैं। सबसे पहले 23,880 के 200 DMA के ऊपर बंद होना जरूरी है। बड़ी कवरिंग के लिए 24,200 के 20 DEMA के ऊपर बंद होना जरूरी है। जबतक 24,200 के ऊपर बंद ना हों, किसी रैली में भरोसा नहीं आएगा।

2025 के लिए निवेश रणनीति?

पिछले दो साल मोमेंटम इन्वेस्टिंग का बोलबाला रहा। (Buy At Any Price) BAAP रणनीति अब काम नहीं कर रही है। इस साल काम Growth At Right Price (GARP) रणनीति करेगा। इस साल शेयर चुनें सिर्फ नतीजों के आधार पर है। जहां नतीजे और वॉल्यूएशन कम्फर्ट दोनों मिले, बड़ी खरीदारी करें। Hope ट्रेड में अपना बहुत ज्यादा पैसा नहीं लगाएं। 2024 का सबसे बड़ा accident था वोडा आइडिया, ऐसे शेयरों से दूर रहें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें