बाजार के आगे के चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि आज से बाजार का असली टेस्ट शुरू होगा। आज से FIIs के वॉल्यूम सामान्य होने शुरू होंगे। कल FIIs के वॉल्यूम सामान्य से सिर्फ 10% रहे। कल बाजार ने काफी अहम लेवल को बचाया। निफ्टी 2 दिन से 23,500 के आसपास निचला स्तर बना रहा है। बैंक निफ्टी 3 दिनों से 200 DMA पर लो बना रहा है। FIIs के शॉर्ट अब all-time highs पर हैं। FIIs के शॉर्ट अब all-time highs पर हैं। पिछली बार FIIs की इतने शॉर्ट जून की शुरुआत में थे। अगर बाजार को कोई ट्रिगर मिला तो कवरिंग बड़ी होगी। लेकिन बड़ा सवाल यही है कि ट्रिगर आएगा कहां से?ट्रिगर नतीजों से या तो बजट से मिलेगा ।
