Market Rally Explained: बाजार के आगे के चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा 3 दिन से निफ्टी लगातार higher high लगा रहा है जबकि 4 दिन से निफ्टी लगातार higher low लगा रहा है। कल की क्लोजिंग निफ्टी के लिए थोड़ी निराश करने वाली थी। अगर गिफ्ट निफ्टी सही है तो एक अच्छा एंट्री प्वाइंट मिलेगा।
बाजार में आखिर क्या बदला है?
अनुज सिंघल ने कहा कि निचले स्तरों से निफ्टी 1000 और बैंक निफ्टी 2500 अंक ऊपर है अब बड़ा सवाल है कि आखिर ऐसा क्या बदला जो बाजार चलने लगा? सबसे बड़ा कारण खराब खबरों पर बॉटम का बनना। अदाणी की खबर और कमजोर GDP आंकड़ों पर बाजार ने डबल बॉटम बनाया। इस समय एक hope trade चल रही है। Hope trade है कि सरकार इकोनॉमी में नई जान डालने के लिए हम संभव कोशिश करेगी। तीसरी तिमाही के नतीजे काफी अहम होंगे। अगर तीसरी तिमाही के नतीजों में सुधार दिखा तो रैली टिकेगी। लेकिन अगर तीसरी तिमाही के नतीजे भी खराब रहे तो बाजार फिर गिर सकता है।
बाजार: क्या FIIs ने घर वापसी की?
अनुज सिंघल ने कहा कि 2 दिन से FIIs की कैश मार्केट में अच्छी खरीदारी है। 4-5 दिन से लगातार FIIs की शॉर्ट कवरिंग भी है। FIIs अगर फुल फॉर्म में वापस आए तो बाजार के लिए शानदार रहें। FIIs जब खरीदते या बेचते हैं तो वो भाव नहीं देखते। इसलिए, FIIs की बड़ी खरीदारी या बिकवाली बाजार पर असर डालती है। DIIs भाव देखकर फैसला लेते हैं और मीडियम, लॉन्ग टर्म देखते हैं। अब FIIs के नेट शॉर्ट 8 अक्टूबर के बाद सबसे कम है। हैरानी नहीं होगी अगर FIIs वापस नेट लॉन्ग भी हो जाएं ।
निफ्टी और बैंक निफ्टी: अगले पड़ाव?
अनुज सिंघल ने आगे कहा कि क्लोजिंग बेसिस पर निफ्टी 2,866 अंक गिरा था। 26,216 से 23,350 तक की गिरावट हुई थी। अब तक क्लोजिंग बेसिस पर 1117 अंकों की रिकवरी हो चुकी है । इस रिकवरी में अब पहला लॉजिकल लक्ष्य 50% retracement रहेगा। 50% retracement आपको मिलेगा 24,800 पर है। 24,800 तक का अब दरवाजा खुला है। बैंक निफ्टी पहले ही 55% से ज्यादा रिकवरी दिखा चुका है। बैंक निफ्टी के लिए अगला बड़ा लक्ष्य: 54,000 पर है । उन्होंने कहा कि 54,000 पार किया तो इसी महीने नया लक्ष्य संभव है।
निफ्टी पर आज की रणनीति बताते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी का पहला सपोर्ट 24,350-24,400 (कल का निचला स्तर) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 24,300-24,360 (ऑप्शन डाटा) पर है। रणनीति वही रहेगी, लॉन्ग रहें और पिछले दिन के निचले स्तर का SL लगाएं। पोजीशनल ट्रेडर्स अब SL को बदलकर 24,350 पर लाएं। पहला रजिस्टेंस 24,600-24,650 (ऑप्शन डाटा) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 24,800 (50% retracement) पर है। खरीदारी का जोन 24,400-24,450, सख्त स्टॉपलॉस 24,350 पर लगाए।
निफ्टी के मुकाबले 2 पायदान बेहतर नजर आ रहा है। निफ्टी बैंक का पहला रजिस्टेंस 53,500 पर है जबकि निफ्टी बैंक का बड़ा रजिस्टेंस 54,000 पर है। निफ्टी बैंक का पहला सपोर्ट 53,000 पर है। निफ्टी बैंक का बड़ा सपोर्ट 52,500 पर है। लॉन्ग रहें, 52,800 का SL रखें। निफ्टी बैंक इसी सीरीज में नया हाई लगा सकता है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।