Get App

Market Rally: 23,807 का लेवल पार हुआ तो होगी बड़ी तेजी, अनुज सिंघल से जानें इंडेक्स में आज क्या बनाए निवेश रणनीति

अनुज सिंघल ने कहा निफ्टी ने कल हासिल किया तेजी का दूसरा टार्गेट 23,800 पर है। 23,500 और 23,800 के बाद अब अगला टार्गेट 24,000 होगा । इस रैली में फाइनल टार्गेट 24,500 पर रहेगा । RBI रेट कट इसमें एक assumption ले के चल रहे हैं। कल RBI पॉलिसी के बाद मुनाफावसूली का मौका मिल सकता है। अच्छी बात यह है कि पॉलिसी बाजार के दौरान आती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 06, 2025 पर 8:43 AM
Market Rally:  23,807 का लेवल पार हुआ तो होगी बड़ी तेजी, अनुज सिंघल से जानें इंडेक्स में आज क्या बनाए निवेश रणनीति
अनुज सिंघल ने आगे कहा कि निफ्टी के मुकाबले निफ्टी बैंक एक पायदान बेहतर रहा। इस महीने निफ्टी 0.8% बैंक निफ्टी 1.5% चढ़ा है।

सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा निफ्टी ने कल हासिल किया तेजी का दूसरा टार्गेट 23,800 पर है। 23,500 और 23,800 के बाद अब अगला टार्गेट 24,000 होगा । इस रैली में फाइनल टार्गेट 24,500 पर रहेगा । RBI रेट कट इसमें एक assumption ले के चल रहे हैं। कल RBI पॉलिसी के बाद मुनाफावसूली का मौका मिल सकता है। अच्छी बात यह है कि पॉलिसी बाजार के दौरान आती है। SL लगा के रखिए ताकि निराशा में नुकसान न हो। अब इस ट्रेड से SL ही आपको बाहर निकालेगा। अपना SL अब बढ़ाकर 23,550 पर लेकर आएं।

बाजार: आज के संकेत

अनुज सिंघल ने कहा कि दिल्ली एग्जिट पोल्स में 11 में से 9 में BJP की जीत होगी। बस एक दिक्कत, इनमें से किसी भी एग्जिट पोल करने वाले को मैंने पहले नहीं देखा। आज थोड़े विश्वसनीयता वाले एग्जिट पोल्स आएंगे । बाजारों ने अब एग्जिट पोल्स को महत्व देना कम कर दिया है, लेकिन अगर वाकई में BJP ने जीता दिल्ली का दिल तो बड़ा पॉजिटिव होगा। इस देश में फ्रीबीज की शुरुआत AAP की दिल्ली सरकार ने की थी। अगर फ्रीबी पॉलिटिक्स को झटका लगे तो यह बाजार के लिए पॉजिटिव है। लेकिन निफ्टी की वीकली एक्सपायरी आज का सबसे बड़ा संकेत रहेगा ।

अनुज सिंघल ने आगे कहा कि FIIs ने शॉर्ट कवरिंग और लॉन्ग जोड़ना शुरू कर दिया है। FIIs ने अब शॉर्ट्स में पैसा बनाना बंद कर दिया है। ब्रेंट क्रूड भी $75 के आसपास स्थिर है। बस दिक्कत बाजार की एक है डॉलर-रुपया की चाल। बजट के बाद अब सबकी नजर कल आने वाली RBI पॉलिसी पर है। अगर RBI ने दरें घटाई तो पहले रैली होगी और फिर मुनाफावसूली । अगर रेट कट नहीं आया तो पहले मुनाफावसूली होगी और फिर रैली आएंगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें