सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा निफ्टी ने कल हासिल किया तेजी का दूसरा टार्गेट 23,800 पर है। 23,500 और 23,800 के बाद अब अगला टार्गेट 24,000 होगा । इस रैली में फाइनल टार्गेट 24,500 पर रहेगा । RBI रेट कट इसमें एक assumption ले के चल रहे हैं। कल RBI पॉलिसी के बाद मुनाफावसूली का मौका मिल सकता है। अच्छी बात यह है कि पॉलिसी बाजार के दौरान आती है। SL लगा के रखिए ताकि निराशा में नुकसान न हो। अब इस ट्रेड से SL ही आपको बाहर निकालेगा। अपना SL अब बढ़ाकर 23,550 पर लेकर आएं।
