अक्टूबर सीरीज की एक्सपायरी के दिन बाजार में रौनक देखने को मिल रही है। निफ्टी 17750 के करीब कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी आज आउटपरफार्म कर रहा है। मिडकैप इंडेक्स भी 0.50 फीसदी ऊपर दिख रहा है। मेटल शेयरों में आज शानदार चमक देखने को मिल रही है। निफ्टी मेटल इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा भागा है। JSW STEEL,VEDANTA और SAIL 4 फीसदी तक उछले हैं। रियल्टी शेयरों में भी अच्छी खरीदारी दिख रही है।
ठीक-ठाक नतीजों और बादशाह मसाले को खरीदने से डाबर में जोश हाई है। ये शेयर करीब 2 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। 30 सितंबर 2022 को खत्म हुई वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। लेकिन इसी अवधि में रेवेन्यू बढ़ा है।
बता दें कि आज SBI CARD के नतीजे के नतीजे भी आएंगे। सितंबर तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 73 फीसदी की बढ़त देखने को मिल सकती है। INDUS TOWER, REC,Tata Chemicals और PNB Housing के नतीजे भी आज ही आएंगे। नतीजों के पहले इन शेयरों में जोरदार हलचल देखने को मिल रही है। ऐसे में सवाल है कि आगे बाजार की चाल कैसी रह सकती है?
इस सवाल का जवाब देने के लिए आज सीएनबीसी-आवाज़ के साथ हैं मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के डायरेक्टर और CIO मिहिर वोरा। इस बातचीत में मिहिर वोरा ने कहा कि मार्केट इस समय अच्छे फंडामेंटल बेस पर खड़ा है। घरेलू इकोनॉमी में मजबूती दिख रही है। इकोनॉमी में खपत का ट्रेंड अच्छा है। प्राइवेट सेक्टर के निवेश में भी तेजी आई है। PLI स्कीम से मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को बूस्ट मिला है। देश में बैंकिंग सेक्टर के हालात में भी सुधार हुआ है। बैंकों के सामने अब NPA की समस्या नहीं है। ब्याज दरें बढ़ने से बैंकों को फायदा मिल रहा है।
मिहिर वोरा का मानना है कि ब्याज दरें बढ़ने से बैंकों के मार्जिन बढ़ेंगे। ऑटो सेक्टर और केमिकल की संभावनाओं पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि ऑटो में कमर्शियल व्हीकल का प्रदर्शन अच्छा रहेगा। वहीं, केमिकल शेयरों को चीन+वन थीम का फायदा मिला है। लंबी अवधि के लिए केमिकल शेयरों में निवेश फायदेमंद रहेगा। यूरोप से केमिकल प्रोडक्शन शिफ्ट हो सकता है।
इस बातचीत में मिहिर वोरा ने कहा कि आगे लाइफ इंश्योरेंस की मांग बढ़ने की उम्मीद है। निवेश के नजरिए से इंश्योरेंस सेक्टर उनको पसंद है। कोविड के दौरान इंश्योरेंस की मांग काफी बढ़ी थी। इस सेक्टर में लॉन्ग टर्म ग्रोथ की संभावना बरकरार है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।