Market Strategy for Today: 26 सितंबर को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स लगातार सातवें कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए और निफ्टी 24,700 के नीचे फिसल गया। पिछला हफ्ता IT सेक्टर निफ्टी के लिए सबसे बड़ी परेशानी रहा। ट्रंप के फार्मा पर टैरिफ वार की मार, एफआईआई की बिकवाली, रुपये में गिरावट ने बाजार को परेशान किया। ऐसे में ब बाजार की नजर आज से शुरू हो रही है RBI की तीन दिन की MONETARY POLICY MEETING पर लगी है। बुधवार को क्रेडिट पॉलिसी का एलान होगा। आइए डालते है एक नजर कि आज निफ्टी-बैंक निफ्टी किन लेवल के आसपास खुल सकते है और इनके लिए कौन से लेवल अहम होंगे।