Get App

Market Strategy for Today:निफ्टी का सेटअप अभी भी काफी निगेटिव, 24528-24487 का जोन है अहम

Market Strategy for Today: निफ्टी IT के बाद अब निफ्टी बैंक में बिकवाली दिखी। कॉल राइटर्स अब 24800-24900-25000 पर आए। पुट का ज्यादा कन्विक्शन नहीं, लेकिन 24600-24500 पर है। उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी 100DEMA के नीचे और 200DEMA से दूर है, लेकिन निफ्टी का सेटअप अभी भी काफी निगेटिव है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 29, 2025 पर 8:43 AM
Market Strategy for Today:निफ्टी का सेटअप अभी भी काफी निगेटिव, 24528-24487 का जोन है अहम
वीरेंद्र कुमार ने कहा कि शुक्रवार को शॉर्ट टारगेट जोन 24666 पर पहुंचा । रजिस्टेंस-1 पर उछाल में बिकवाली कारगर रहा।

Market Strategy for Today: 26 सितंबर को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स लगातार सातवें कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए और निफ्टी 24,700 के नीचे फिसल गया। पिछला हफ्ता IT सेक्टर निफ्टी के लिए सबसे बड़ी परेशानी रहा। ट्रंप के फार्मा पर टैरिफ वार की मार, एफआईआई की बिकवाली, रुपये में गिरावट ने बाजार को परेशान किया। ऐसे में ब बाजार की नजर आज से शुरू हो रही है RBI की तीन दिन की MONETARY POLICY MEETING पर लगी है। बुधवार को क्रेडिट पॉलिसी का एलान होगा। आइए डालते है एक नजर कि आज निफ्टी-बैंक निफ्टी किन लेवल के आसपास खुल सकते है और इनके लिए कौन से लेवल अहम होंगे।

निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 24751-24809 (100DEMA) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 24877-24911/24967 पर है। वहीं पहला बेस 24528-24571 पर है जबकि बड़ा बेस 24394/24456-24487 पर है।

वीरेंद्र कुमार ने कहा कि शुक्रवार को शॉर्ट टारगेट जोन 24666 पर पहुंचा । रजिस्टेंस-1 पर उछाल में बिकवाली कारगर रहा। FII की कैश में भारी बिकवाली, इडेंक्स शॉर्ट किया। FIIs की नेट शॉर्ट कॉन्ट्रैक्ट्स बढ़कर 1.66 लाख पर पहुंचा है। इस बीच निफ्टी IT के बाद अब निफ्टी बैंक में बिकवाली दिखी। कॉल राइटर्स अब 24800-24900-25000 पर आए। पुट का ज्यादा कन्विक्शन नहीं, लेकिन 24600-24500 पर है।

उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी 100DEMA के नीचे और 200DEMA से दूर है, लेकिन निफ्टी का सेटअप अभी भी काफी निगेटिव है। एक्सपायरी के दिन ग्लोबल सेटअप थोड़ा पॉजिटिव जरुर है लेकिन बिकवाली और उछाल में बिकवाली की रणनीति ही बेहतर होगी। पुलबैक, एक्सपायरी शॉर्ट कवरिंग के लिए रजिस्टेंस-1 (कॉल जोन) पार होना अहम है। शॉर्ट को लेकर कोई संदेह नहीं है, और रिस्क-रिवॉर्ड के लिए पुलबैक पर ट्रेड लें। नीचे 24528-24487 जोन अहम है इसके नीचे 200DEMA मिलने की आशंका है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें