Market Strategy: सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि अब तक की पूरी रैली शॉर्ट कवरिंग से आई है। कल पहली बार FIIs ने कैश में कम बिकवाली की है। कैश में FIIs की बिकवाली 10 जनवरी के बाद सबसे कम रही। पिछले 5 दिनों में FIIs ने 1,26,138 शॉर्ट कॉन्ट्रैक्ट कवर किए हैं । कल की रैली में रैली जैसी लग रही थी। इसके पहले 2 दिन की रैली में पोर्टफोलियो पिटे थे। कल पोर्टफोलियो की अच्छी खासी रिकवरी हुई। आज मंथली एक्सपायरी है, एक रिस्क रहेगा रैली फेल होने का अगर 22,800 टूटा तो बड़ी बिकवाली होगी। अगर 20 DEMA के ऊपर निकले तो शॉर्ट कवरिंग बढ़ेगी । अलर्ट 20 DEMA 23,350 पर है। फ्लैट शुरुआत का मतलब होगा ऑप्शन राइटर्स की ऐश। कल ऑप्शन प्रीमियम काफी महंगे थे
आज सुबह खुलते ही काफी ऑप्शन 80-90% गिर जाएंगे।
बाजार: FIIs ने बनाया मोटा पैसा
अनुज सिंघल ने आगे कहा कि निफ्टी में क्लोजिंग बेसिस पर 330 पॉइंट की रैली हुई है। इतने शॉर्ट्स कम होने पर भी सिर्फ 330 पॉइंट की रैली हुई। एक रिस्क हमेशा रहेगा: बजट के बाद बिकवाली । FIIs बिना किसी नुकसान के शॉर्ट कवर करने में कामयाब रहे। FIIs 26,000 के स्तर से शॉर्ट कर रहे थे। 3000 अंक से ज्यादा कमाने के बाद की शॉर्ट कवरिंग और शॉर्ट कवरिंग की कीमत सिर्फ 300 अंक? इसका कारण है बाजार का सेंटिमेंट।
अनुज सिंघल ने कहा कि अगर बाजार का सेंटिमेंट अच्छा होता तो निफ्टी ज्यादा भागता। इतनी कवरिंग पर निफ्टी कम से कम 800-1000 अंक भागता। बाजार में अभी भी सेंटिमेंट काफी खराब है। ज्यादातर लोग इस रैली में एग्जिट खोज रहे हैं। पिछले 3-4 महीने बाजार सिर्फ मजबूत दिल वालों के लिए रहा है। अब कुछ और हफ्ते बाजार आपको तंग कर सकता है।
बाजार: कहां बदलेगा ट्रेंड?
निफ्टी 23,350 और बैंक निफ्टी 49,500 के ऊपर बंद होना जरूरी है। कल सारे बड़े इंडेक्स दिन के शिखर के करीब बंद हुए थे। निफ्टी का कल का हाई परसों के हाई से बेहतर था और क्लोजिंग भी शानदार रही। बैंक निफ्टी का कल का हाई परसों से नीचे था लेकिन क्लोजिंग बेहतर रही। कल का सबसे शानदार पहलू market breadth था। शायद पिछले 4-5 महीनों में पहली बार इतनी शानदार market breadth थी। अनुज सिंघल ने कहा कि आज एक्सपायरी है, अपनी ट्रेड्स को थोड़ा कम रखें। कल प्री-बजट पोजीशन बनेगी और परसों बजट का दिन है। अब बड़ी पोजीशन सौदा सोमवार से ही लीजिएगा।
अनुज सिंघल ने कहा कि पहला जोन ऑप्शन राइटर्स की रेंज का सम्मान करें। सबसे ज्यादा OI 23,000 पुट और 23,000 कॉल में है। ऑप्शन रेंज 22,910-23,240 पर है। अगर 23,240 पार हुआ तो बड़ी शॉर्ट कवरिंग संभव है। 23,240 के ऊपर 23,300-23,350 तक की तेजी मुमकिन है। 23,300-23,350 मुनाफावसूली के लिए सबसे बढ़िया जोन। 22,910 के नीचे फिसले तो बड़ी गिरावट होगी।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।