Market Strategy : इस समय है बाजार का सेटिमेंट बहुत खराब, अनुज सिंघल से जानिए कहां तक जा सकता हैं निफ्टी

अनुज सिंघल ने कहा कि रैली का शुरुआती प्वाइंट लेते हैं 4 जून के क्लोजिंग लेवल 21,884 से हुई। वहां से 4,332 अंकों की रैली 26,216 तक हुई थी । 26,216 का क्लोजिंग लेवल था 26 सितंबर को यानि 3.5 महीने में 4,332 अंकों की रैली हुई। वहां से अब हम 2,690 अंक गिर चुके हैं

अपडेटेड Jan 10, 2025 पर 8:40 AM
Story continues below Advertisement
निफ्टी का पहला सपोर्ट 23,400-23,450 (ऑप्शन जोन) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 23,250-23,350 (नवंबर का निचला स्तर) पर है।

Market Strategy : बाजार की आगे की चाल और आउटलुक पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि ये हफ्ता बाजार के लिए काफी दर्दनाक रहा है। निफ्टी भले ही 2% गिरा हो लेकिन निवेशकों की चीखें निकली हैं। इस हफ्ते मिडकैप इंडेक्स करीब 4% और स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 5% गिरा। इस पूरे दौर में पोर्टफोलियो निवेशकों के लिए ये हफ्ता सबसे खराब रहा। रात जब सबसे ज्यादा काली होती है, सवेरा सबसे करीब होता है। FIIs की बिकवाली रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। ऐसा लग रहा है कि अब तो FIIs बोरिया बिस्तर बांधकर जा रहे हैं। लेकिन बड़ा सवाल ये है कि मिडकैप, स्मॉलकैप में ऐसा क्या बदला?इसका जबाव है पिछले 3 साल की ताबड़तोड़ रैली देखने को मिला। मिडकैप, स्मॉलकैप में bubble था जो अब फूट रहा है।

बाजार: क्या हैं संकेत?

अनुज सिंघल ने कहा कि FIIs ने कल कैश मार्केट में भारी बिकवाली की। कैश मार्केट में करीब `7,200 cr की बिकवाली की है। 28 नवंबर के बाद कैश में FIIs की सबसे बड़ी बिकवाली रही। बढ़िया होता कि FIIs छुट्टी से वापस ही नहीं आते। इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स में भी बड़ी बिकवाली रही। बाजार oversold है लेकिन ये हम 3 महीने से कह रहे हैं।


इस समय बाजार का सेंटिमेंट बहुत खराब है। बैंक निफ्टी पहले ही नवंबर के निचले स्तर तोड़ चुका है। निफ्टी भी नवंबर के निचले स्तर तोड़ने के संकेत दिखा रहा है। अब मामला ये नहीं है कि क्या सिर्फ नवंबर के निचले स्तर बचेगा। अब मामला है कि अगर नवंबर का निचले स्तर टूटा तो कहां तक जाएंगे?

कहां तक जा सकते हैं?

अनुज सिंघल ने कहा कि रैली का शुरुआती प्वाइंट लेते हैं 4 जून के क्लोजिंग लेवल 21,884 से हुई। वहां से 4,332 अंकों की रैली 26,216 तक हुई थी । 26,216 का क्लोजिंग लेवल था 26 सितंबर को यानि 3.5 महीने में 4,332 अंकों की रैली हुई। वहां से अब हम 2,690 अंक गिर चुके हैं।

Fibonacci एनालिसिस में 62.1% के final retracement तक आ गए। अब अगर नवंबर का निचला स्तर बचा तो वापस 21,884 जाने का खतरा है। ध्यान रखिए- बाजार की पोजीशन पिछली बार इतनी bearish जून में ही थी। एक उम्मीद रहेगी कि बाजार को कुछ ट्रिगर मिले शॉर्ट कवरिंग के लिए है।

निफ्टी पर रणनीति

निफ्टी का पहला सपोर्ट 23,400-23,450 (ऑप्शन जोन) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 23,250-23,350 (नवंबर का निचला स्तर) पर है। वहीं पहला रजिस्टेंस 23,650-23,700 (कल का हाई) पर है। पहला रजिस्टेंस 23,750-23,800 (ऑप्शन जोन) पर है। इस बाजार में 2 तरह के ट्रेड है। बड़ा ट्रेड- हर रैली के फेल होने पर बेचें। छोटा ट्रेड- इंट्राडे शॉर्ट कवरिंग बाउंल के लिए खरीदें। पोजीशनल शॉर्ट सौदों का SL बढ़ाकर 23,600 पर लाएं।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

अनुज सिंघल ने कहा कि चार्ट पर निफ्टी बैंक में अब 48,500 का रास्ता खुला है। अगला बड़ा सपोर्ट 48,500 पर है। इसके बीच में 49,000 का छोटा सपोर्ट भी है। निफ्टी बैंक अब काफी कमजोर कड़ी बन गया है। HDFC बैंक ने 3 महीने की रैली 6 दिन में गंवाई है। हर रैली को शॉर्ट करने के मौके खोजें और पैसा बनाएं। 51,000 के ऊपर जबतक बंद नहीं होगा भरोसा नहीं आएगा।

Nifty Strategy for Today: सतर्क होकर करें ट्रेड, 23,461 के नीचे फिसले तो 23,258-23,352 का लेवल संभव

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।