Market Strategy:बाजार का ट्रेंड बदलने के लिए क्या है जरूरी, अनुज सिंघल से जानें निफ्टी में किस स्तर पर बढ़ेगी शॉर्ट कवरिंग

अनुज सिंघल ने कहा कि सबसे पहले तो बाजार को कुछ मूविंग एवरेज पार करने होंगे। निफ्टी का कल का हाई 10 DEMA और बैंक निफ्टी का 20 DEMA था। निफ्टी को 23,350 और बैंक निफ्टी को 49,500 के ऊपर निकलना जरूरी है। इन स्तरों को पार करने के बाद कुछ दिन डे हाई पर बंद होना जरूरी है। जब तक ये नहीं होगा, हर रैली के फेल होने का रिस्क रहेगा।

अपडेटेड Jan 29, 2025 पर 8:53 AM
Story continues below Advertisement
नुज सिंघल ने कहा कि कल का बाजार भी पोर्टफोलियो के लिए काफी खराब था। निफ्टी और बैंक निफ्टी भले ही चले लेकिन स्मॉल कैप में दर्द था।

Market Strategy: सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार में रैली हुई, लेकिन ऊपरी स्तरों पर नहीं टिके। निफ्टी भले ही हरे रंग में था लेकिन पोर्टफोलियो की फिर पिटाई हुई है। FIIs ने फ्यूचर्स में कवरिंग शुरू की है । कल भी FIIs ने 34514 नेट शॉर्ट कवर किए । पिछले 4 दिनों में FIIs ने 1,13,642 नेट शॉर्ट कवर किए । लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि कैश में अभी भी जोरदार बिकवाली है । किसी भी रैली के टिकने के लिए कैश में खरीदारी जरूरी है।

अनुज सिंघल ने आगे कहा कि अभी भी बड़ा ट्रेंड निगेटिव है । बड़ा ट्रेंड 23,500 के ऊपर क्लोजिंग तक निगेटिव ही रहेगा। आज बाजार के लिए संकेत थोड़े कम ही हैं। ज्यादातर एशियाई बाजार आज बंद हैं। कल से अगले 3 दिन इस साल के सबसे बड़े 3 दिन होंगे। कल मंथली एक्सपायरी है, साथ ही US फेड के फैसले पर रिएक्शन होगा। शनिवार को बजट और लाइव ट्रेडिंग भी है।

निफ्टी ऊपर लेकिन पोर्टफोलियो नीचे


अनुज सिंघल ने कहा कि कल का बाजार भी पोर्टफोलियो के लिए काफी खराब था। निफ्टी और बैंक निफ्टी भले ही चले लेकिन स्मॉल कैप में दर्द था। स्मॉल कैप इंडेक्स सिर्फ जनवरी में 15% गिर चुका है। शिखर से स्मॉल कैप इंडेक्स में करीब 20% की करेक्शन हो चुकी है। स्मॉल कैप में 20% करेक्शन का मतलब पोर्टफोलियो में 30-40% की चपत लगी है। कल RBI के फैसले से बैंकों में कवरिंग आई थी। लेकिन जो भी है, कल का सत्र पिछले कुछ दिनों से बेहतर था। अब उम्मीद यही होगी कि बजट में कुछ जबरदस्त आए। बाजार एक बहुत खराब बजट को शायद पचा चुका है। यहां से चुनिंदा शेयरों में आपको अच्छे मौके मिलेंगे।

बाजार: ट्रेंड बदलने के लिए क्या जरूरी?

अनुज सिंघल ने कहा कि सबसे पहले तो बाजार को कुछ मूविंग एवरेज पार करने होंगे। निफ्टी का कल का हाई 10 DEMA और बैंक निफ्टी का 20 DEMA था। निफ्टी को 23,350 और बैंक निफ्टी को 49,500 के ऊपर निकलना जरूरी है। इन स्तरों को पार करने के बाद कुछ दिन डे हाई पर बंद होना जरूरी है। जब तक ये नहीं होगा, हर रैली के फेल होने का रिस्क रहेगा। और अगर रैली फेल हुई तो निचले स्तरों को तोड़ने का रिस्क रहेगा। देखिए, ट्रेंड कब बदला, यह हमेशा बाद में पता चलेगा। इस बार वो गलती नहीं करनी है जो पिछली बार की थी। अति आत्मविश्वास में न तो इंडेक्स लें और न ही कोई शेयर। बाजार के टेक्सचर का सम्मान करें। वैल्यूएशन की इज्जत करें।

निफ्टी पर रणनीति

निफ्टी पर क्या रणनीति रखनी चाहिए इसपर बात करते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि बड़ा रजिस्टेंस 23,100-23,150 (10 DEMA, कल का हाई, ऑप्शन जोन) पर है। इसके बाद का रजिस्टेंस 23,350 (20 DEMA) पर है। पहला सपोर्ट 22,850-22,900 (कल का हाई) पर है। सबसे अहम सपोर्ट 22,750-22,800 (ऑप्शन जोन) पर है। 23,100-23,150 फेल हुआ तो 23,200 के SL से बेचें। 23,150 के ऊपर निकले तो 23,050 के SL से खरीदें। 22,800 के नीचे शॉर्ट की तरफ बड़े सौदे लें, और स्टॉपलॉस 22,850 पर लगाए।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

सबसे बड़ा रजिस्टेंस 49,200-49,400 (कल का हाई, 20 DEMA) पर है। इसके बाद का रजिस्टेंस 49,800-50,000 (ऑप्शन जोन) पर है। पहला सपोर्ट 48,700-48,800 (10 DEMA) पर है। सबसे अहम सपोर्ट 48,400-48,500 (ऑप्शन जोन, कल का निचला स्तर) पर है। कल निफ्टी बैंक ने अच्छा ट्रेड दिया। आज निफ्टी बैंक फिर no trade zone में है।

Nifty Strategy for Today:48487 के नीचे बैंक निफ्टी फिसला तो पूरा मोमेंटम जाएगा टूट, जानिए निफ्टी के लिए आज कौन से स्तर है अहम

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।