Market Texture Change: निफ्टी में आई तेजी के बाद आज क्या करें निवेशक? अनुज सिंघल ने जानें आज इंडेक्स पर कौन से लेवल है अहम

Market Texture Change: अनुज सिंघल ने निफ्टी का टेक्सचर अब गिरावट में खरीदारी का है। जबतक 23,800-24,000 के ऊपर हैं, गिरावट में खरीदारी करें। अभी भी बाजार में लोग हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। सितंबर और अक्टूबर के नुकसान को कवर करने में लोग लगे हैं

अपडेटेड Nov 26, 2024 पर 8:55 AM
Story continues below Advertisement
अनुज सिंघल ने कहा कि बार-बार ये बात हुई है कि बैंक निफ्टी ज्यादा मजबूत है। सभी टेक्निकल संकेतों पर बैंक निफ्टी “Strong buy” हो गया है।

बाजार के आगे के चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने निफ्टी का टेक्सचर अब गिरावट में खरीदारी का है। जबतक 23,800-24,000 के ऊपर हैं, गिरावट में खरीदारी करें। अभी भी बाजार में लोग हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। सितंबर और अक्टूबर के नुकसान को कवर करने में लोग लगे हैं। रिटेल ने शुक्रवार और सोमवार को अपनी फंसी हुई पोजीशन हल्की की है। FIIs दूसरी तरफ अब शॉर्ट काट रहे हैं और लॉन्ग कर रहे हैं। बाजार में आगे क्या होगा सिर्फ भगवान जानते हैं। हमारा काम है रिस्क-रिवॉर्ड का हिसाब लगाना है। रिस्क-रिवॉर्ड के हिसाब से 400 प्वाइंट का रिस्क और 2000 प्वाइंट का रिवॉर्ड मिलेगा।

बाजार: आज हैं मंगल संकेत

अनुज सिंघल ने कहा कि FIIs की बड़ी खरीदारी, हालांकि इसमें MSCI की खरीदारी का बड़ा हाथ था। 38 ट्रेडिंग सत्रों के बाद FIIs ने खरीदारी की। FIIs की इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स में लगातार खरीदारी की है। ब्रेंट क्रूड फिसलकर $73 के नीचे आया है। इजरायल-हमास जंग में युद्धविराम की उम्मीद बढ़ी है। ट्रंप साहब ने कनाडा, चीन पर टैरिफ बढ़ाने का एलान किया।


अनुज सिंघल ने आगे कहा कि HDFC बैंक ने All-Time High क्लोजिंग दी। निफ्टी IT ने भी All-Time High क्लोजिंग दी। खबरों के मुताबिक देवेंद्र फड़णवीस का महाराष्ट्र CM बनना तय है। देवेंद्र फड़णवीस अगर महाराष्ट्र CM बने तो एक और बड़ी रैली होगी। कैबिनेट ने कल टेलीकॉम बैंक गारंटी पर बड़ा फैसला लिया।

टेलीकॉम: कैबिनेट का बड़ा फैसला

अनुज सिंघल ने कहा कि इस फैसले को सिर्फ वोडाफोन के हिसाब से नहीं देखें। इस फैसले से साफ हो गया है कि सरकार अब कठिन फैसले लेगी। सरकार ने ऐसा फैसला लेने की हिम्मत चुनाव में बड़ी जीत की वजह से किया है। ये फैसला एक बहुत बड़े सेक्टर की मुश्किल कम करेगा। बैंकों के लिए भी ये खबर बहुत बड़ी राहत लेकर आई है।

निफ्टी पर रणनीति

अनुज सिंघल ने कहा कि पहला रजिस्टेंस 24,350-24,400 (कल का congestion जोन) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 24,420-24,550 (कॉल राइटर्स जोन) पर है। पहला सपोर्ट 24,100-24,150 (कल का निचला स्तर) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 23,950-24,050 (20 DEMA, ऑप्शन जोन) पर है। मौजूदा लॉन्ग सौदों पर 24,000 (क्लोजिंग) का SL लगाएं । अगर कोई बड़ा गैपअप नहीं हुआ तो खुलते ही खरीदें। पोजीशन जोड़ने का जोन 24,150-24,200 पर है। नए लॉन्ग सौदों का सख्त SL 23,950 पर लगाए। अभी के लिए बिकवाली का कोई ट्रेड नहीं, 20 DEMA के नीचे बंद होने का इंतजार करें। अगर 20 DEMA के नीचे बंद हुए तो टेक्सचर बदल जाएगा।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

बैंक निफ्टी पर अपनी रणनीति बताते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि बार-बार ये बात हुई है कि बैंक निफ्टी ज्यादा मजबूत है। सभी टेक्निकल संकेतों पर बैंक निफ्टी “Strong buy” हो गया है। एक ही दिक्कत है, अब बैंक निफ्टी में SL काफी नीचे है। 20 DEMA 51,200 पर है जो यहां से 1000 अंक नीचे है।इसका अगला रजिस्टेंस 52,400-52,500 पर है। 52,500 के ऊपर सीधे 53,000 की चाल संभव है। जबकि इसका सपोर्ट 51,800-52,000 पर है। लॉन्ग रहें, अब ट्रेलिंग SL को बढ़ाकर 51,800 पर ले आएं। खरीदारी का नया जोन 52,000-52,200 पर है इसके लिए 51,800 का स्टॉपलॉस लगाए।

Stock Market Live Updates: गिफ्ट निफ्टी दे रहा संकेत, फ्लैट हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।