Market this week : मिलेजुले ग्लोबल संकेतों, भविष्य में दर में कटौती पर यूएस फेड के सतर्क नजरिए, हाई बॉन्ड यील्ड, कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और उम्मीद के मुताबिक रही आरबीआई नीति के बीच नए वित्तीय वर्ष के उतार-चढ़ाव वाले पहले हफ्ते में भारतीय इक्विटी इंडेक्स नई रिकॉर्ड ऊंचाई नापते नजर आए। इस हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 596.87 या 0.81 फीसदी बढ़कर 74,248.22 पर बंद हुआ और 74,501.73 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छूता दिखा। निफ्टी 50 इंडेक्स 186.8 अंक या 0.83 फीसदी बढ़कर 22,513.70 पर बंद हुआ और 22,619 की नई ऊंचाई हिट करता नजर आया।