Get App

Market this week : भारी उठापटक के बीच बाजार ने हिट किया नया हाई, बढ़त पर बंद हुआ रुपया

Market news : 5 अप्रैल को खत्म हुए हफ्ते में बीएसई सेंसेक्स 596.87 अंक या 0.81 फीसदी बढ़कर 74,248.22 पर बंद हुआ और 74,501.73 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छूता दिखा। निफ्टी 50 इंडेक्स भी 186.8 अंक या 0.83 फीसदी बढ़कर 22,513.70 पर बंद हुआ और 22,619 की नई ऊंचाई को छूता दिखा

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 06, 2024 पर 12:09 PM
Market this week : भारी उठापटक के बीच बाजार ने हिट किया नया हाई, बढ़त पर बंद हुआ रुपया
stock market : बीते हफ्ते एचडीएफसी बैंक के मार्केट वैल्यू में सबसे ज्यादा बढ़त हुई। उसके बाद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एनटीपीसी और महिंद्रा एंड महिंद्रा का नंबर रहा

Market this week : मिलेजुले ग्लोबल संकेतों, भविष्य में दर में कटौती पर यूएस फेड के सतर्क नजरिए, हाई बॉन्ड यील्ड, कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और उम्मीद के मुताबिक रही आरबीआई नीति के बीच नए वित्तीय वर्ष के उतार-चढ़ाव वाले पहले हफ्ते में भारतीय इक्विटी इंडेक्स नई रिकॉर्ड ऊंचाई नापते नजर आए। इस हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 596.87 या 0.81 फीसदी बढ़कर 74,248.22 पर बंद हुआ और 74,501.73 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छूता दिखा। निफ्टी 50 इंडेक्स 186.8 अंक या 0.83 फीसदी बढ़कर 22,513.70 पर बंद हुआ और 22,619 की नई ऊंचाई हिट करता नजर आया।

स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 7 फीसदी बढ़कर हुआ बंद

बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 7 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। बेस्ट एग्रोलाइफ, इंद्रप्रस्थ मेडिकल कॉरपोरेशन, ऑनमोबाइल ग्लोबल, ईकेआई एनर्जी सर्विसेज, सेंट्रम कैपिटल, एंड्रयू यूल एंड कंपनी, पैरामाउंट कम्युनिकेशंस, विनाइल केमिकल्स (इंडिया), ओसवाल ग्रीनटेक, मनाली पेट्रोकेमिकल्स और प्राइमो केमिकल्स में 28-52 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। वहीं, दूसरी ओर रामा स्टील ट्यूब्स, कायन्स टेक्नोलॉजी इंडिया, आशापुरा माइनकेम, आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज, मेट्रो ब्रांड्स, गुजरात थेमिस बायोसिन, सुवेन फार्मास्यूटिकल्स, सिग्नेचरग्लोबल इंडिया, मैराथन नेक्स्टजेन रियल्टी और हेरिटेज फूड्स में गिरावट देखने को मिली।

मिडकैप इंडेक्स 4 फीसदी भागा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें