Market This week: वीकली आधार पर बाजार लगातार तीसरे हफ्ते बढ़त पर बंद हुआ। एफआईआई की लगातार खरीदारी, मिलेजुले Q4 नतीजें, टैरिफ युद्ध तनाव कम होना, रिकॉर्ड जीएसटी कलेक्शन और ग्लोबल मार्केट में सकारात्मक माहौल ने भारतीय बाजार को 1 फीसदी से ज्यादा की साप्ताहिक बढ़त दिलाने में मदद की।2 मई को खत्म हुए हफ्ते में बीएसई सेंसेक्स 1,289.46 अंक यानी 1.62 फीसदी की बढ़त के साथ 80,501.99 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 307.35 अंक यानी 1.2 फीसदी की बढ़त के साथ 24,346.70 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि, अप्रैल महीने में दोनों मुख्य सूचकांकों में 3.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।
