Get App

Trading call: सेंसेक्स-निफ्टी में लगातार चौथे दिन बढ़त कायम, 27 जून को इन अहम स्तरों पर रहे नजर

Nifty trend: 26 जून को निफ्टी 25,500 के अहम रेजिस्टेंस स्तर से ऊपर बंद हुआ,जिससे चल रहे अपट्रेंड को और मजबूती मिली। इंडेक्स के इस ब्रेकआउट ज़ोन से ऊपर बने रहने पर ऊपर की ओर और तेजी आने की संभावना है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jun 27, 2025 पर 9:06 AM
Trading call: सेंसेक्स-निफ्टी में लगातार चौथे दिन बढ़त कायम, 27 जून को इन अहम स्तरों पर रहे नजर
Nifty Trend : सैमको सिक्योरिटीज के धुपेश धमेजा ने कहा कि निफ्टी बैंक इंडेक्स ने कल एक नए ऑलटाइम हाई को हिट किया और हायर हाई, हायर लो के क्रम को आगे बढ़ाता दिखा। ये आगे में तेजी कायम रहने का संकेत है

Trading Strategy : शुक्रवार के बेंचमार्क निफ्टी और सेंसेक्स बढ़त के साथ खुल सकते हैं। भू-राजनीतिक तनाव कम होने,कच्चे तेल की कीमतों में स्थिरता और भारत-अमेरिका ट्रेड डील को को लेकर बढ़ती उम्मीद बाजार में जोश भर सकती है। सुबह करीब 7:40 बजे के आसपास GIFT निफ्टी 172 अंक या 0.7 फीसदी की बढ़त के साथ 25,721 पर कारोबार कर रहा था। यह एक अच्छा संकेत है।

कल अमेरिकी बाजारों में भी तेजी आई थी। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.8 फीसदी की तेजी के साथ अपने रिकॉर्ड हाई से बस थोड़ा ही नीचे बंद हुआ था। नैस्डैक कंपोजिट में करीब 1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी। जबकि डाओ जोन में 0.9 फीसदी की तेजी आई थी। दोनों इंडेक्स नए ऑलटाइम हाई को करीब पहुंच गए थे।

पिछले कारोबारी सत्र में हमारे बाजारों में अच्छी तेजी देखने को मिली है। लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ क्लोजिंग हुई थी। मजबूत खरीदारी के कारण निफ्टी ने 2025 में पहली बार 25,500 के स्तर को पार कर लिया था। जून निफ्टी सीरीज कल एक्सपायर हो गई जिसमें लगातार चौथी सीरीज में बढ़त दर्ज की गई।

बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 26 जून को बढ़कर 1.28 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 1.13 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें