Market today : US फेड की बैठक से पहले सेंसेक्स-निफ्टी की चाल सपाट, एलएंडटी में बढ़त, टाटा मोटर्स पर दबाव

Market today : आज ब्रॉडर मार्केट में सपाट कारोबार हो रहा है। स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.2 प्रतिशत की बढ़त दिख रही है, जबकि मिडकैप इंडेक्स हल्के लाल निशान में खुला था

अपडेटेड Jul 30, 2025 पर 10:47 AM
Story continues below Advertisement
एशियन पेंट्स के शेयरों में एक प्रतिशत से ज़्यादा की गिरावट आई है। कंपनी के पहली तिमाही के कमजोर नतीजों ने निवेशकों का मूड खराब कर दिया है

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय वस्तुओं पर टैरिफ बढ़ाने की धमकी और ट्रेड डील को लेकर बनी अनिश्चितता के चलते बाजार का सेंटीमेंट खराब होने से बेंचमार्क सूचकांक निफ्टी और सेंसेक्स 30 जुलाई को सपाट शुरुआत के बाद अंतत: बढ़त के साथ बंद हुए थे। अब निवेशकों की नज़र अमेरिकी फेड की नीति बैठक पर रहेगी। अमेरिका में ब्याज दरों में कोई बदलाव न होने की उम्मीद है।

आज के शुरुआती कारोबार में निफ्टी शेयरों में टाटा मोटर्स का प्रदर्शन सबसे खराब नजर आ रहा है। जबकि एलएंडटी के शेयरों में पहली तिमाही के शानदार प्रदर्शन के चलते 4 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही। 10 बजे के आसपास सेंसेक्स 98.14 अंक या 0.12 प्रतिशत बढ़कर 81,436.09 पर और निफ्टी 27.55 अंक या 0.11 प्रतिशत बढ़कर 24,848.65 पर दिख रहा था। लगभग 1427 शेयरों में तेजी नजर आ रही थी। 766 शेयरों में गिरावट थी और 142 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।

बाजार में कमजोरी कायम रहने की उम्मीद


जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के वी के विजयकुमार का कहा "निकट भविष्य में बाजार में कमजोरी कायम रहने की उम्मीद है। बाज़ार के लिए सबसे बड़ी बाधा भारत-अमेरिका ट्रेड के मोर्चे से आ रही निगेटिव ख़बरें हैं। राष्ट्रपति ट्रंप की यह टिप्पणी कि "भारत को 20-25 फीसदी टैरिफ़ देना पड़ सकता है" शॉर्ट टर्म मार्केट के नज़रिए से एक बड़ा निगेटिव है।"

उन्होंनें आगे कहा कि "लगातार सातवें कारोबारी दिन नकदी बाजार में एफआईआई की बिकवाली देखने को मिली है। ये बाजार के लिए एक और खराब संकेत है।"

सेक्टोरल इंडेक्सों में मिलाजुला रुझान

30 जुलाई के शुरुआती कारोबार में सेक्टोरल इंडेक्सों में मिलाजुला रुझान देखने को मिल रहा है। इंडिया VIX 1.3 फीसदी बढ़कर 11.68 पर पहुच गया है। ये बाजार में उतार-चढ़ाव में मामूली बढ़त दिखाता है। निफ्टी ऑटो में 0.61 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है। जबकि निफ्टी बैंक और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.09 फीसदी और 0.08 फीसदी नीचे कारोबार कर रहे हैं। प्राइवेट बैंक और तेल एवं गैस शेयरों में भी मामूली गिरावट देखने को मिल रही है।

चुनिंदा सेक्टरों में दिख रही खरीदारी

दूसरी ओर, चुनिंदा सेक्टरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। निफ्टी इंफ्रा 0.51 प्रतिशत, निफ्टी मीडिया 0.69 प्रतिशत और निफ्टी स्मॉलकैप 100 0.47 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी मेटल, फार्मा, एनर्जी और पीएसयू बैंक इंडेक्सों में भी मामूली बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। निफ्टी एफएमसीजी और निफ्टी रियल्टी इंडेक्स सपाट कारोबार कर रहे है। जबकि निफ्टी आईटी में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.22 प्रतिशत की मामूली बढ़त देखने को मिल रही है।

एथर एनर्जी 2 फीसदी भागा

जहां तक अलग-अलग शेयरों की बात है तो एथर एनर्जी में 2 प्रतिशत से अधिक की बढ़त दिख रही है। नोमुरा और एचएसबीसी ने इस स्टॉक में खरीद की सलाह के साथ कवरेज शुरू की है।

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

एशियन पेंट्स में भारी गिरावट

एशियन पेंट्स के शेयरों में एक प्रतिशत से ज़्यादा की गिरावट आई है। कंपनी के पहली तिमाही के कमजोर नतीजों ने निवेशकों का मूड खराब कर दिया है। 30 जून, 2025 को समाप्त तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी की कमाई में भी गिरावट देखने को मिली है। जेफरीज़ और एचएसबीसी ने इस शेयर पर खरीदारी की राय बरकरार रखी है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 30, 2025 10:47 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।