Stock markets : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स 29 सितंबर को तेजी के रुख के साथ खुले, जिससे छह दिनों की गिरावट का सिलसिला टूट गया। आईटी, ऑटो, फार्मा और मेटल शेयरों से सपोर्ट मिल रहा है। यह उछाल पिछले हफ्ते की लगभग 3 फीसदी की गिरावट के बाद आया है। पिछले हफ्ते टैरिफ और वीज़ा फीस की बढ़ोतरी की खबरों ने बाजार को कमजोर कर दिया था।