9 जून को कई स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स शेयरों में जोरदार बढ़त देखने को मिली। इससे ब्रॉडर मार्केट इंडेक्सों में काफी तेजी आई। स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स वर्तमान में बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। सेंक्सेक्स-निफ्टी में आज 0.4 फीसदी से अधिक की तेजी आई है। वहीं, निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में लगभग 1 फीसदी की बढ़त हुई। वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 1.36 फीसदी बढ़कर 18,835.45 पर पहुंच गया। इसमें लगातार छठे कारोबारी सत्र में बढ़त जारी रही है। इस बीच निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स लगभग 1 फीसदी बढ़कर 59,589 के आसपास रहा। इसमें लगातार चौथे कारोबारी सत्र में बढ़त जारी रही।