Get App

Market today : स्मॉल और मिडकैप शेयरों में 1% से ज्यादा का तगड़ा उछाल, जानिए क्या आगे भी जारी रहेगा इनका आउट परफॉर्मेंस

आज निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 1.36 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। आज लगातार छठे कारोबारी सत्र में इस इंडेक्स की बढ़त को जारी रही। जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में लगभग 1 फीसदी की बढ़त हुई। इसमें आज लगातार चौथे कारोबारी सत्र में बढ़त जारी रही

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 09, 2025 पर 5:03 PM
Market today : स्मॉल और मिडकैप शेयरों में 1% से ज्यादा का तगड़ा उछाल, जानिए क्या आगे भी जारी रहेगा इनका आउट परफॉर्मेंस
रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि मजबूत घरेलू निवेश और सेंटीमेंट में सुधार के कारण छोटे और मध्यम आकार के शेयरों का प्रदर्शन बेहतर बना हुआ है। लेकिन कई सेक्टरों शेयरों के भाव महंगे है और ये उनके फंडामेंटल्स से मेल नहीं खा रहे हैं

9 जून को कई स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स शेयरों में जोरदार बढ़त देखने को मिली। इससे ब्रॉडर मार्केट इंडेक्सों में काफी तेजी आई। स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स वर्तमान में बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। सेंक्सेक्स-निफ्टी में आज 0.4 फीसदी से अधिक की तेजी आई है। वहीं, निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में लगभग 1 फीसदी की बढ़त हुई। वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 1.36 फीसदी बढ़कर 18,835.45 पर पहुंच गया। इसमें लगातार छठे कारोबारी सत्र में बढ़त जारी रही है। इस बीच निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स लगभग 1 फीसदी बढ़कर 59,589 के आसपास रहा। इसमें लगातार चौथे कारोबारी सत्र में बढ़त जारी रही।

मिडकैप इंडेक्स में बंधन बैंक आज का टॉप गेनर रहा। ये स्टॉक आज करीब 7 फीसदी उछलकर 185 रुपये पर चला गया। खास बात ये है कि आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​द्वारा 6 जून को केंद्रीय बैंक की रेपो रेट में 50 आधार अंकों की कटौती करके 5.5 फीसदी करने और बैंकिंग सिस्टम में नकदी बढ़ाने के लिए सीआराआर में 100 बेसिस प्वाइंट की कटौती करने के एमपीसी के फैसले की घोषणा के बाद बैंक शेयरों में तेजी देखने को मिली है।

IREDA के शेयरों में भी करीब 5 फीसदी का उछाल आई और यह इंट्राडे में 183 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया। हिंदुस्तान जिंक, बैंक ऑफ इंडिया और भारत फोर्ज के शेयरों में भी 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई। मुथूट फाइनेंस, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और एनटीपीसी ग्रीन के शेयरों में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई। इसके अलावा नाइका, एमएंडएम फाइनेंस, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज, एमफैसिस, इंडस टावर्स, सोलर इंडस्ट्रीज, ऑयल इंडिया और वोडाफोन आइडिया जैसे मिड कैप शेयरों में भी अच्छी तेजी रही।

स्मॉलकैप इंडेक्स की बत करें ते फाइव-स्टार बिजनेस फाइनेंस 9 फीसदी से अधिक की छलांग लगाकर सबसे अधिक तेजी वाले शेयरों में रहा। आईआईएफएल फाइनेंस और एमसीएक्स में 7 फीसदी और 6 फीसदी की बढ़त रही। ​​इस बीच एमजीएल,नुवामा और एबीआरईएल के शेयरों में 4 फीसदी से अधिक की बढ़त दर्ज की गई। इसके अलावा आईईएक्स, लॉरस लैब्स, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स, पूनावाला फिनकॉर्प,पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस, रिलायंस पावर, रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, रैमको सीमेंट्स, सैगिलिटी इंडिया और एनसीसी जैसे शेयरों में भी अच्छी तेजी रही।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें