Market Trade setup : 25 जून को निफ्टी बढ़त के साथ खुला और आगे मजबूती हासिल करते हुए पिछले साल अक्टूबर के बाद पहली बार 25,200 से ऊपर बंद हुआ। जून डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्टों की एक्सपायरी से पहले निफ्टी कर 0.8 फीसदी की तेजी लेकर बंद हुआ। अनुकूल तकनीकी संकेतकों और इंडिया VIX में आती नरमी को देखते हुए बाजार जानकारों का सुझाव है कि आने वाले कारोबारी सत्रों में निफ्टी 25,300-25,350 की रेंज की ओर बढ़ता नजर आ सकता है। इस जोन से ऊपर जाने पर 25,500-25,600 के लक्ष्यों के लिए दरवाजे खुल सकते हैं,बशर्ते इंडेक्स 25,100-25,000 के सपोर्ट को बनाए रखे।