Get App

Market trend : 25300-25350 की रेंज पार होने पर जल्द ही निफ्टी में 25500-25600 का टारगेट मुमकिन

Trade setup : अनुकूल तकनीकी संकेतकों और इंडिया VIX में आती नरमी को देखते हुए बाजार जानकारों का सुझाव है कि आने वाले कारोबारी सत्रों में निफ्टी 25,300-25,350 की रेंज की ओर बढ़ता नजर आ सकता है। इस जोन से ऊपर जाने पर 25,500-25,600 के लक्ष्यों के लिए दरवाजे खुल सकते हैं

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jun 26, 2025 पर 7:59 AM
Market trend : 25300-25350 की रेंज पार होने पर जल्द ही निफ्टी में 25500-25600 का टारगेट मुमकिन
Trade Setup : बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 25 जून को बढ़कर 1.13 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 0.85 के स्तर पर था

Market Trade setup : 25 जून को निफ्टी बढ़त के साथ खुला और आगे मजबूती हासिल करते हुए पिछले साल अक्टूबर के बाद पहली बार 25,200 से ऊपर बंद हुआ। जून डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्टों की एक्सपायरी से पहले निफ्टी कर 0.8 फीसदी की तेजी लेकर बंद हुआ। अनुकूल तकनीकी संकेतकों और इंडिया VIX में आती नरमी को देखते हुए बाजार जानकारों का सुझाव है कि आने वाले कारोबारी सत्रों में निफ्टी 25,300-25,350 की रेंज की ओर बढ़ता नजर आ सकता है। इस जोन से ऊपर जाने पर 25,500-25,600 के लक्ष्यों के लिए दरवाजे खुल सकते हैं,बशर्ते इंडेक्स 25,100-25,000 के सपोर्ट को बनाए रखे।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें