Market Trade setup : कल सुबह के कारोबारी सत्र में 345 अंकों की तेजी के कारण निफ्टी शानदार प्रदर्शन के लिए तैयार नजर आ रहा था, लेकिन मध्य पूर्व की अनिश्चितता के बीच दोपहर के कारोबार में मुनाफावसूली आई। कारोबार के अंत में निफ्टी केवल 72 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी क्लोजिंग बेसिस पर 25,200 और 25,300 के स्तर को बनाए रखने में विफल रहा,जिसके परिणामस्वरूप 24 जून को एक फाल्स ब्रेकआउट हुआ। ऐसे में अब निफ्टी के 24,800-25,300 की रेंज के भीतर कंसोलीडेट होने की संभावना है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब तक इंडेक्स 25,300 से ऊपर बंद नहीं होता, तब तक कंसोलीडेशन जारी रह सकता है। निफ्टी को 24,800-24,700 के जोन में सपोर्ट मिल सकता है।
