वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के फाउंडर और सीईओ आशीष क्याल का कहना है कि बाजार में देर से शॉर्ट सेल करने वालों को फंसाने और शॉर्ट कवरिंग रैली को 24,800 के स्तर तक पहुंचने के लिए निफ्टी को 24,640 के स्तर से ऊपर जाने की जरूरत है। उन्होंने मनीकंट्रोल को दिए गए एक साक्षात्कार में कहा कि 24,430 से नीचे की कोई गिरावट निफ्टी को 24,200 तक नीचे की ओर धकेल सकती है।