Stock market : ग्लोबल मार्केट में बड़े पैमाने पर बिकवाली के संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाज़ार 15 दिसंबर के सेशन में कमजोरी के साथ खुल सकते हैं। वॉल स्ट्रीट और पूरे एशिया में कमज़ोरी का असर हमारे बाजार की शुरुआती चाल पर देखने को मिल सकता है। निवेशक टेक्नोलॉजी शेयरों के महंगे वैल्यूएशन को लेकर फिर से परेशान दिख रहे हैं। इसके बावजूद, मार्केट के जानकारों का मानना है कि गिरावट सीमित रह सकती है, क्योंकि ब्रॉडर मार्केट से लार्ज कैप शेयरों में रोटेशन के संकेत मिल रहे हैं।
