Get App

Market trend: 75 रुपए वाला ये शेयर 175 रुपए की चाल के लिए तैयार, IDFC First भी छू सकता है 100 रुपए का स्तर

Market views : इस समय इंडेक्स पर फोकस न करके बड़ी-बड़ी मूव के संकेत दे रहे शेयरों पर फोकस करें। रियल एस्टेट में DLF 1070 रुपए तक जा सकता है। कल के लो के स्टॉपलॉस बन कर डीएलएफ खरीद लीजिए। डिफेंस के शेयरों में BEL 525 रुपए तक की चाल के लिए तैयार दिख रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 05, 2025 पर 8:07 PM
Market trend: 75 रुपए वाला ये शेयर 175 रुपए की चाल के लिए तैयार, IDFC First भी छू सकता है 100 रुपए का स्तर
सुशील केडिया नेकहा कि कोटक महिंद्रा का चार्ट साफ नहीं है। हमारे पास इससे बेहतर विकल्प हैं। ऐसे में कोटक से दूर रहने के सलाह होगी

Stock market : मार्केट के आगे के आउटलुक पर बात करते हुए केडियानॉमिक्स (Kedianomics) के फाउंडर सुशील केडिया ने कहा कि डोनल्ड ट्र्ंप जो आवाजें कर रहा है उसके चलते बाजार एकतरफा तेजी नहीं कर पा रहा है। वहीं, हमारा जो अंडरलाइंग स्ट्रेंथ है उसके कारण बाजार में मंदी नहीं आ पा रही है। यहां बाजार का मतबल इंडेक्सों से है। उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी में गिरावट का अंतिम चरण बचा है। हम एक बार पिछड़ कर 24400 तक आ सकते हैं। इस गिरावट के पूरे हो जाने के बाद निफ्टी 26000-26200 की और जाता दिख सकता है।

बैंक निफ्टी में हम एक बार 56000 तक जा कर फिर से 55200 तक आ सकते हैं। उसके बाद निफ्टी की जैसी तेजी शायद बैंक निफ्टी नहीं पकड़ पाएगा। बैंक निफ्टी 58500 पर अटक सकता है। अगले 1-2 महीने निफ्टी, बैंक निफ्टी को आउटपरफॉर्म कर सकता है।

इस समय इंडेक्स पर फोकस न करके बड़ी-बड़ी मूव के संकेत दे रहे शेयरों पर फोकस करें। रियल एस्टेट में DLF 1070 रुपए तक जा सकता है। कल के लो के स्टॉपलॉस बन कर डीएलएफ खरीद लीजिए। डिफेंस के शेयरों में BEL 525 रुपए तक की चाल के लिए तैयार दिख रहा है। आईटी के शेयरों में भी जितना बुरा होना था हो चुका। अब टीसीएस का शेयर 3600 रुपए तक जा सकता है। टेक महिंद्रा में भी यहां से 50-55 फीसदी की चाल शुरू हो गई है। WIPRO में भी 30 फीसदी की तेजी संभव है।

Market insight : अमेरिका से 2-3 महीने में आ सकती है अच्छी खबर, DIVIS LAB और डोडला डेयरी में हो सकती है बंपर कमाई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें