टूव्हीलर बनाने वाली हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड के शेयर को ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने डाउनग्रेड कर दिया है। इसके चलते शेयर 18 दिसंबर को लाल निशान में है। BSE पर यह पिछले बंद भाव से लगभग 5 प्रतिशत तक गिरकर 5524.55 रुपये के लो तक गया। बाद में शेयर 1 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट के साथ 5735 रुपये पर सेटल हुआ। जेफरीज ने हीरो मोटोकॉर्प के शेयर के लिए रेटिंग को 'होल्ड' से घटाकर 'अंडरपरफॉर्म' कर दिया है। साथ ही प्राइस टारगेट पहले के 5550 रुपये से घटाकर 4950 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। नया टारगेट शेयर के बंद भाव से 13.6 प्रतिशत कम है।
