Get App

Hero MotoCorp में जेफरीज का भरोसा हुआ कम, रेटिंग और टारगेट प्राइस घटाया; शेयर 1% टूटा

Hero MotoCorp Share Price: व्हीकल्स के रजिस्ट्रेशन के मामले में Hero MotoCorp का मार्केट शेयर दिसंबर में फिर से गिर गया है। वैल्यूएशंस महंगे लग रहे हैं। दिसंबर में अब तक कंपनी का मार्केट शेयर गिरकर 19% हो गया है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Dec 18, 2025 पर 4:29 PM
Hero MotoCorp में जेफरीज का भरोसा हुआ कम, रेटिंग और टारगेट प्राइस घटाया; शेयर 1% टूटा
Hero MotoCorp को फिलहाल 42 एनालिस्ट ट्रैक कर रहे हैं।

टूव्हीलर बनाने वाली हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड के शेयर को ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने डाउनग्रेड कर दिया है। इसके चलते शेयर 18 दिसंबर को लाल निशान में है। BSE पर यह पिछले बंद भाव से लगभग 5 प्रतिशत तक गिरकर 5524.55 रुपये के लो तक गया। बाद में शेयर 1 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट के साथ 5735 रुपये पर सेटल हुआ। जेफरीज ने हीरो मोटोकॉर्प के शेयर के लिए रेटिंग को 'होल्ड' से घटाकर 'अंडरपरफॉर्म' कर दिया है। साथ ही प्राइस टारगेट पहले के 5550 रुपये से घटाकर 4950 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। नया टारगेट शेयर के बंद भाव से 13.6 प्रतिशत कम है।

जेफरीज, टूव्हीलर्स की कुल डिमांड के आउटलुक को लेकर पॉजिटिव बनी हुई है। लेकिन यह भी कहा है कि GST में कटौती की वजह से डिमांड में जो बढ़ोतरी हुई थी, वह नवंबर और दिसंबर में कम हो गई। इसके अलावा व्हीकल्स के रजिस्ट्रेशन के मामले में Hero MotoCorp का मार्केट शेयर दिसंबर में फिर से गिर गया है।

Hero MotoCorp के वैल्यूएशन लग रहे महंगे

जेफरीज ने आगे कहा कि हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में इस साल अब तक करीब 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इसका मुख्य कारण वैल्यूएशन का बढ़ना है। ब्रोकरेज के अनुसार, FY27 P/E के 20 गुना पर वैल्यूएशंस महंगे लग रहे हैं। UBS ने दिसंबर महीने की शुरुआत में कंपनी के मार्केट शेयर में भारी गिरावट की बात कही थी। दिसंबर में अब तक हीरो मोटोकॉर्प का मार्केट शेयर गिरकर 19% हो गया है। नवंबर 2025 में यह 35% था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें