Get App

इस हफ्ते 16 कंपनियों का लॉक इन होगा खत्म, ₹11900 करोड़ के शेयर ट्रेड के लिए हो जाएंगे फ्री

22 दिसंबर को 4 कंपनियों VMS TMT, आईवैल्यू इंफोसॉल्यूशंस, इंटरनेशनल गेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट, और BLS E-Services के शेयरों का लॉक इन खत्म हो रहा है। 26 दिसंबर को 7 कंपनियों का शेयरहोल्डर लॉक इन खत्म हो रहा है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Dec 22, 2025 पर 11:22 AM
इस हफ्ते 16 कंपनियों का लॉक इन होगा खत्म, ₹11900 करोड़ के शेयर ट्रेड के लिए हो जाएंगे फ्री
गुरुवार, 25 दिसंबर को शेयर बाजार में क्रिसमस की छुट्टी रहेगी।

इस सप्ताह 16 कंपनियों के शेयरों के लिए लॉक-इन पीरियड खत्म हो रहा है। इसके बाद ₹11900 करोड़ के शेयर ट्रेड के लिए फ्री हो जाएंगे। ध्यान रहे कि लॉक इन खत्म होने का मतलब यह नहीं है कि ये शेयर ओपन मार्केट में बेच ही दिए जाएंगे। ये केवल ट्रेडिंग के लिए एलिजिबिल हो जाएंगे। गुरुवार, 25 दिसंबर को शेयर बाजार में क्रिसमस की छुट्टी रहेगी। लिस्ट में शामिल 16 कंपनियां कौन सी हैं, किसके शेयरों का लॉक इन कब खत्म हो रहा है, जानिए...

22 दिसंबर, 2025

VMS TMT: नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के अनुसार, कंपनी के 14 लाख शेयर या 3% हिस्सेदारी सोमवार से ट्रेडिंग के लिए फ्री हो जाएगी। इन शेयरों की वैल्यू ₹7.28 करोड़ है। कंपनी का 3 महीने का शेयरहोल्डर लॉक-इन खत्म हो रहा है।

Ivalue Infosolutions: कंपनी का 3 महीने का शेयरहोल्डर लॉक-इन खत्म होगा। इसके बाद 28 लाख शेयर फ्री हो जाएंगे। ये कंपनी की 5% हिस्सेदारी के बराबर हैं। ट्रेड के लिए फ्री होने वाले शेयरों की वैल्यू ₹70.6 करोड़ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें