2025 में कमाई की थीम पर खास चर्चा करते हुए Emkay Investment Managers के CIO मनीष सोंथालिया ने कहा कि हम ऐसे समय साल की शुरुआत कर रहे हैं जब अर्निंग्स ग्रोथ की स्थिति बहुत अच्छी नहीं नजर आ रही है। आज की स्थिति ये है कि अर्निंग्स ग्रोथ 10-12 फीसदी से ज्यादा रहने की उम्मीद नहीं है। ऐसे में कमाई की एक बड़ी थीम है रुपए में कमजोरी। रुपए में कमजोरी से स्टॉक प्राइस में पॉजिटिव और निगेटिव दोनों तरह के असर होंगे। रुपए में कमजोरी से आईटी और फार्मा को फायदा हो सकता है। रुपए में कमजोर से रिलायंस की अर्निंग्स में भी इजाफा होता है। रिलायंस के वैल्यूएशन में भी थोड़ा करेक्शन आ चुका है। अब ये स्टॉक अच्छा लग रहा है।