Credit Cards

Experts view : निवेशकों के लिए अच्छा रहेगा 2025, फार्मा-हेल्थकेयर और टेक्सटाइल शेयरों में तेजी संभव

Market outlook : सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा कि इस साल FMCG में सुधार देखने को मिलेगा। चौथी तिमाही से कंपनियों के नतीजों में मजबूती आती नजर आ सकती है। तीसरी तिमाही के नतीजे भी कुछ खास नहीं रहेंगे। लेकिन चौथी तिमाही से नतीजे सुधर सकते हैं

अपडेटेड Jan 04, 2025 पर 4:18 PM
Story continues below Advertisement
सुदीप ने कहा 2025 में भी बाजार से अच्छा रिटर्न मिलेगा। लेकिन इसके लिए हमें स्टॉक और सेक्टर स्पेसिफिक होना पड़ेगा

2025 Market outlook : 2025 निवेशकों के लिए अच्छा साल रहेगा। ऐसा कहना है मार्केट एक्सपर्ट सुदीप बंद्योपाध्याय का। CNBC आवाज़ के साथ बातचीत में सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा कि इस साल FMCG में सुधार देखने को मिलेगा और फार्मा-हेल्थकेयर,टेक्सटाइल शेयरों में तेजी देखने को मिलेगी। इस बातचीत में उन्होंने का कहा कि 2024 में सितंबर के बाद बाजार में बड़ा करेक्शन देखने को मिला। FIIs बिकवाली और कमजोर नतीजे से बाजार में करेक्शन आया। इतनी तेजी के बाद बाजार में करेक्शन आना सही भी है। इससे मार्केट हेल्दी हुआ है।

उन्होंने आगे कहा कि चौथी तिमाही से कंपनियों के नतीजों में मजबूती आती नजर आ सकती है। तीसरी तिमाही के नतीजे भी कुछ खास नहीं रहेंगे। लेकिन चौथी तिमाही से नतीजे सुधर सकते हैं। महंगाई भी घट रही है। इससे आरबीआई को ब्याज दर घटाने में मदद मिलेगी। ब्याज दर घटने से बाजार में बहुत बड़ा मोमेंटम आ सकता है। 6 फरवरी के आरबीआई के फैसले में ब्याज दरों पर बाजार की नजर रहेगी। इसके पहले 1 फरवरी को बजट है। इससे भी बाजार को काफी उम्मीदें हैं। ये नई सरकार का पहला पूरा बजट है। ये सरकार के लिए एक लैंड मार्क बजट पेश करने का बहुत अच्छा मौका है। अगर बाजार की उम्मीद के मुताबिक बजट में कुछ अच्छा होता तो बाजार में मोमेंटम वापस आ सकता है।

इस समय बाजार के लिए दो जोखिम हैं। इनमें से पहला है अमेरिकी बाजार में भारत से बेहतर रिटर्न और रुपए की कमजोरी। इनकी वजह से ही हमारे बाजारों में विदेशी निवेशकों की बिकवाली हो रही है। हमें इन दो फैक्टर्स को अपने ध्यान में रखना होगा।


PHILIP CAPITAL ON PHARMA : कैसे रहेंगे Q3 नतीजे, किन शेयरों में होगी कमाई ?

2025 में भी बाजार से अच्छा रिटर्न मिलेगा। लेकिन इसके लिए हमें स्टॉक और सेक्टर स्पेसिफिक होना पड़ेगा। सुदीप की राय है कि चौथी तिमाही से FMCG में तेजी बढ़ सकती है। आगे एक्सपोर्ट ओरिएंटेड सेक्टर्स को बूस्ट मिलेगा। इन पर हमें फोक रखना चाहिए। इसके अलावा नए साल में फार्मा-हेल्थकेयर और टेक्सटाइल शेयरों में भी तेजी संभव है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 03, 2025 7:50 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।