Market View: आज 18 मार्च को बुल्स ने निफ्टी 50 के लिए अपना सपोर्ट मजबूत किया। इससे न केवल इंडेक्स शॉर्ट-टर्म मूविंग एवरेज (10 और 20-डे EMAs) से आगे निकल गया, बल्कि पिछले सात सत्रों के कंसोलिडेशन जोन को तोड़ने और लोअर हाई-लोअर लो फॉर्मेशन को नकारने में भी मदद मिली। इसके अलावा, इंडेक्स बोलिंगर बैंड की मिडलाइन के ऊपर भी निर्णायक रूप से बंद हुआ। ये एक सकारात्मक संकेत है। इंडेक्स के लिए अगली रेजिस्टेंस 22,900 और 23,000 पर नजर आ रहा है। इन जोन्स को पार करने से इंडेक्स के लिए 23,200-23,400 के लिए दरवाजे खुल सकते हैं। हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि इंडेक्स में सपोर्ट अब 22,550-22,500 तक बढ़ गया है।