Get App

Market View: Nifty ने पिछले 7 सत्रों के कंसोलिडेशन जोन को तोड़ा, जानें 19 मार्च को कैसी रहेगी निफ्टी और बैंक निफ्टी की चाल

कल 19 मार्च को Nifty की चाल पर राय देते हुए कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान का मानना ​​है कि शॉर्ट टर्म में बाजार आउटलुक बुलिश नजर आ रहा है। लेकिन उन्होंने सलाह दी है कि डे ट्रेडर्स के लिए इंट्राडे करेक्शन पर खरीदने की रणनीति अपनानी चाहिए और रैली पर बिकवाली करना बुधवार के लिए आदर्श रणनीति होगी

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Mar 18, 2025 पर 6:42 PM
Market View: Nifty ने पिछले 7 सत्रों के कंसोलिडेशन जोन को तोड़ा, जानें 19 मार्च को कैसी रहेगी निफ्टी और बैंक निफ्टी की चाल
बैंक निफ्टी पर राय देते हुए लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट्स के अंशुल जैन ने कहा कि बैंक निफ्टी लगातार 49,800 के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है

Market View: आज 18 मार्च को बुल्स ने निफ्टी 50 के लिए अपना सपोर्ट मजबूत किया। इससे न केवल इंडेक्स शॉर्ट-टर्म मूविंग एवरेज (10 और 20-डे EMAs) से आगे निकल गया, बल्कि पिछले सात सत्रों के कंसोलिडेशन जोन को तोड़ने और लोअर हाई-लोअर लो फॉर्मेशन को नकारने में भी मदद मिली। इसके अलावा, इंडेक्स बोलिंगर बैंड की मिडलाइन के ऊपर भी निर्णायक रूप से बंद हुआ। ये एक सकारात्मक संकेत है। इंडेक्स के लिए अगली रेजिस्टेंस 22,900 और 23,000 पर नजर आ रहा है। इन जोन्स को पार करने से इंडेक्स के लिए 23,200-23,400 के लिए दरवाजे खुल सकते हैं। हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि इंडेक्स में सपोर्ट अब 22,550-22,500 तक बढ़ गया है।

निफ्टी 150 से अधिक अंकों की बढ़त के साथ खुला और पूरे सत्र के दौरान 22,600 से ऊपर बना रहा। दिन चढ़ने के साथ-साथ इंडेक्स ने अपनी ऊपर की यात्रा जारी रखी और 22,858 के इंट्राडे हाई को छुआ। फिर इंडेक्स 326 अंकों (1.45%) की बढ़त के साथ 22,834 पर बंद हुआ। 4 फरवरी के बाद ये इसकी सबसे बड़ी सिंगल डे बढ़त थी।

बेंचमार्क इंडेक्स ने डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। इसने 22,700-22,800 के स्तर के आसपास महत्वपूर्ण ओवरहेड रेजिस्टेंस को पार कर लिया। इसने 24 फरवरी से दिखे बेयरिश गैप को पूरी तरह से भर दिया।

कल 19 मार्च को कैसी रह सकती है Nifty की चाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें