Sixth Grade Student Died: महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई में एक 12 वर्षीय 6वीं कक्षा की छात्रा की कथित तौर पर स्कूल देर से पहुंचने पर सजा के तौर पर उठक-बैठक करने से मौत हो गई। आरोप है कि टीचर ने छात्रा को बस्ता टांगे हुए सजा पूरी करने को कहा था। यह घटना 8 नवंबर को हुई। स्कूल से आने के बाद बच्ची की हालत बिगड़ने लगी जिसके बाद मुंबई के जेजे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आइए आपको बताते हैं आखिर क्या है पूरा मामला।
